ETV Bharat / state

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बिस्सू मेले में की शिरकत, बोले- आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (tourism minister satpal maharaj) शनिवार को सीमांत जनपद उत्तरकाशी के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने बिस्सू मेले (bissu fair uttarkashi) में किया प्रतिभाग और स्थानीय लोगों से मेले की शुभकामनाएं भी दी. इसके अलावा उन्होंने जनता को क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से भी अवगत कराया.

Tourism Minister Satpal Maharaj
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 7:07 PM IST

उत्तरकाशी: सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (tourism minister satpal maharaj) जखोल पहुंचे. यहां उन्होंने सोमेश्वर महादेव के बिस्सू मेले (bissu fair uttarkashi) में हिस्सा लिया. इसके साथ ही यहां उन्होंने एक निजी होमस्टे और टूरिस्ट लॉज का भी लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता को संबोधित भी किया और साथ विकास कार्यों के बारे में जानकारी भी दी.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विकासखंड मोरी के अंतर्गत वर्तमान में लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायत, जलागम और सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग की लगभग 1799.35 लाख से भी अधिक धनराशि की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. कई योजनायें पूर्ण हो चुकी हैं. इसके अलावा करोड़ों रूपये की योजनायें स्वीकृत हो चुकी हैं, जिन पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इतना ही कई नई योजनायें भी प्रस्तावित हैं, जिनको अतिशीघ्र क्रियान्वित किया जाएगा.
पढ़ें- भारतीय सेना में शामिल हुए 168 नए जांबाज, KRC रानीखेत में ली देश सेवा की शपथ

मंत्री महाराज ने बिस्सू मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए सुनियोजित तरीके से काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है. आने वाला दशक निश्चित रूप से उत्तराखंड का होगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण निर्माण विभाग के द्वारा जखोल में सरूताल तक पैदल मार्ग, जिसकी लागत 60.30 लाख है, उसके जीर्णोंद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार से गंगोत्री और यमुनोत्री के विकास के लिए 54.36 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. जिससे काई विकास कार्य किए जाएंगे. हर्षिल बमोरी मोटर मार्ग के लिए 275.35 लाख के कार्य प्रस्तावित है.

उत्तरकाशी में पर्यटन कार्यालय भवन के निर्माण हेतु 166.45 लाख, नगर पंचायत पुरोला में बस एवं कार पार्किंग निर्माण हेतु 1484.22 लाख का प्रस्ताव है. वहीं, विकासखंड मोरी में जखोल से सरूताल तक पैदल मार्ग के जीर्णोंद्धार एवं सरूताल का सौंदर्य करण 60.30 लाख की लागत से किया जा रहा है. 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के अंतर्गत 48.47 लाख की लागत से मोरी हरकीदून एवं जखोल सर्किट का विकास और ताकुला-हरकीदून मार्ग के भड काघांच हेतु 11.48 लाख की लागत से वुडन शेड का निर्माण किया जा रहा है.
पढ़ें- विधायकों की सीट छोड़ने की पेशकश पर CM धामी ने जताया आभार, बोले- आलाकमान लेगा अंतिम निर्णय

उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अंतर्गत ग्राम जखोल में पाजा खड्ड व चमाली खड्ड से 84.04 लाख की लागत से आवासीय भवनों की बाढ़ सुरक्षा कार्य, बडेडा खड्ड व तेकुना खड्ड से 75.38 लाख की लागत से और बड़गाड खड्ड (झिनाणुपियागाड) में 196.50 लाख की लागत से आवासीय एवं कृषि भूमि की बाढ़ सुरक्षा के कार्य निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित है.

इसी प्रकार लघु सिंचाई विभाग से भी अनेक कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, जबकि कार्य संचालित किए जा रहे हैं. सतपाल महाराज ने बताया कि जनपद में अनेक सड़कों का डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है जबकि, कई करोड़ के कार्य प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 10 करोड़ 10 लाख 28 हजार के कार्य चल रहे हैं जबकि, स्पेशल सहायता स्कीम के अंतर्गत 80.66 लाख की लागत के कार्य वर्तमान में प्रस्तावित हैं. इसी प्रकार जलागम एवं पंचायत राज विभाग से अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं.

उत्तरकाशी: सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (tourism minister satpal maharaj) जखोल पहुंचे. यहां उन्होंने सोमेश्वर महादेव के बिस्सू मेले (bissu fair uttarkashi) में हिस्सा लिया. इसके साथ ही यहां उन्होंने एक निजी होमस्टे और टूरिस्ट लॉज का भी लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता को संबोधित भी किया और साथ विकास कार्यों के बारे में जानकारी भी दी.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विकासखंड मोरी के अंतर्गत वर्तमान में लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायत, जलागम और सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग की लगभग 1799.35 लाख से भी अधिक धनराशि की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. कई योजनायें पूर्ण हो चुकी हैं. इसके अलावा करोड़ों रूपये की योजनायें स्वीकृत हो चुकी हैं, जिन पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इतना ही कई नई योजनायें भी प्रस्तावित हैं, जिनको अतिशीघ्र क्रियान्वित किया जाएगा.
पढ़ें- भारतीय सेना में शामिल हुए 168 नए जांबाज, KRC रानीखेत में ली देश सेवा की शपथ

मंत्री महाराज ने बिस्सू मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए सुनियोजित तरीके से काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है. आने वाला दशक निश्चित रूप से उत्तराखंड का होगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण निर्माण विभाग के द्वारा जखोल में सरूताल तक पैदल मार्ग, जिसकी लागत 60.30 लाख है, उसके जीर्णोंद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार से गंगोत्री और यमुनोत्री के विकास के लिए 54.36 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. जिससे काई विकास कार्य किए जाएंगे. हर्षिल बमोरी मोटर मार्ग के लिए 275.35 लाख के कार्य प्रस्तावित है.

उत्तरकाशी में पर्यटन कार्यालय भवन के निर्माण हेतु 166.45 लाख, नगर पंचायत पुरोला में बस एवं कार पार्किंग निर्माण हेतु 1484.22 लाख का प्रस्ताव है. वहीं, विकासखंड मोरी में जखोल से सरूताल तक पैदल मार्ग के जीर्णोंद्धार एवं सरूताल का सौंदर्य करण 60.30 लाख की लागत से किया जा रहा है. 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के अंतर्गत 48.47 लाख की लागत से मोरी हरकीदून एवं जखोल सर्किट का विकास और ताकुला-हरकीदून मार्ग के भड काघांच हेतु 11.48 लाख की लागत से वुडन शेड का निर्माण किया जा रहा है.
पढ़ें- विधायकों की सीट छोड़ने की पेशकश पर CM धामी ने जताया आभार, बोले- आलाकमान लेगा अंतिम निर्णय

उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अंतर्गत ग्राम जखोल में पाजा खड्ड व चमाली खड्ड से 84.04 लाख की लागत से आवासीय भवनों की बाढ़ सुरक्षा कार्य, बडेडा खड्ड व तेकुना खड्ड से 75.38 लाख की लागत से और बड़गाड खड्ड (झिनाणुपियागाड) में 196.50 लाख की लागत से आवासीय एवं कृषि भूमि की बाढ़ सुरक्षा के कार्य निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित है.

इसी प्रकार लघु सिंचाई विभाग से भी अनेक कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, जबकि कार्य संचालित किए जा रहे हैं. सतपाल महाराज ने बताया कि जनपद में अनेक सड़कों का डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है जबकि, कई करोड़ के कार्य प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 10 करोड़ 10 लाख 28 हजार के कार्य चल रहे हैं जबकि, स्पेशल सहायता स्कीम के अंतर्गत 80.66 लाख की लागत के कार्य वर्तमान में प्रस्तावित हैं. इसी प्रकार जलागम एवं पंचायत राज विभाग से अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.