उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उत्तरकाशी में आज तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दस हो गई है.
उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में गोवा से लौटे 26 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं, विकासखंड डुंडा में गुरुग्राम से लौटे 22 वर्षीय युवक में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है. उत्तरकाशी में कोरोना का तीसरा मामला मुंबई से भटवाड़ी लौटे 40 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सामने आया.
पढ़ें: उत्तरकाशीः अपने ही गांव में बेगाने हुए प्रवासी, छानी में क्वारंटाइन होने को मजबूर लोग
प्रशासन की तरफ से एहतियात के तौर पर इन सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है.
उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि तीनों कोरोना पॉजिटिव केस में से एक व्यक्ति पहले से कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था. जिसे आइसोलेशन वार्ड में लाया गया. वहीं, बाहर से आये अन्य दो लोगों को पहली ही आइसोलेट किया गया था. उन्होंने कहा कि दोनों व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.