ETV Bharat / state

गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी, बढ़ गई ठंड

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Mar 8, 2021, 2:22 PM IST

उत्तराखंड के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में रविवार से ही बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. इससे उत्तरकाशी समेत आसपास के इलाकों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. केदारनाथ में भी बर्फ गिरी है.

uttarkashi
उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में सर्दी ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. सोमवार सुबह गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हुई. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के अलावा आसपास की चोटियों पर बर्फबारी हुई है. इससे उत्तरकाशी समेत आसपास के इलाकों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने पहले ही पहाड़ के कई जिलों में 2500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई थी.

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज

रविवार देर रात से उत्तरकाशी जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में बारिश हो रही थी. वहीं, सुबह चार बजे के आसपास गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी शुरू हो गई. जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. हर्षिल घाटी में अभी भी बारिश जारी है. बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में फरवरी के आखिर में बिल्कुल भी बर्फ नहीं थी. सोमवार को हुई बर्फबारी ने एक बार फिर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को सफेद चादर से ढक दिया है. यह बारिश किसानों के लिए भी राहत बनकर आई है.

केदारनाथ में हो रही बर्फबारी

केदारनाथ धाम में मार्च के महीने में जमकर बर्फबारी हो रही है. बीते दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. अभी तक एक फीट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है. वहीं, बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्यो का शुरू होना मुश्किल हो गया है. ऐसे में केदारनाथ यात्रा की तैयारियां प्रभावित हो गई हैं. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि पर्व पर तय होनी है.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में सर्दी ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. सोमवार सुबह गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हुई. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के अलावा आसपास की चोटियों पर बर्फबारी हुई है. इससे उत्तरकाशी समेत आसपास के इलाकों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने पहले ही पहाड़ के कई जिलों में 2500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई थी.

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज

रविवार देर रात से उत्तरकाशी जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में बारिश हो रही थी. वहीं, सुबह चार बजे के आसपास गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी शुरू हो गई. जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. हर्षिल घाटी में अभी भी बारिश जारी है. बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में फरवरी के आखिर में बिल्कुल भी बर्फ नहीं थी. सोमवार को हुई बर्फबारी ने एक बार फिर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को सफेद चादर से ढक दिया है. यह बारिश किसानों के लिए भी राहत बनकर आई है.

केदारनाथ में हो रही बर्फबारी

केदारनाथ धाम में मार्च के महीने में जमकर बर्फबारी हो रही है. बीते दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. अभी तक एक फीट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है. वहीं, बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्यो का शुरू होना मुश्किल हो गया है. ऐसे में केदारनाथ यात्रा की तैयारियां प्रभावित हो गई हैं. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि पर्व पर तय होनी है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.