उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के जोगत मल्ला गांव में श्रीमद्भागवत कथा के साथ ही तीन दिवसीय देव मेले समापन हो गया है. गांव के आराध्य श्री ब्रह्मनाथ भगवान के मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ पारंपरिक नृत्य कर क्षेत्र की खुशहाली की मन्नतें मांगी.
जोगत मल्ला गांव में प्राचीनकाल से गांव के ईष्ट श्री ब्रह्मनाथ देवता का मेला होता था, जिसमें गांव के साथ ही आसपास के ग्रामीण भी शामिल होते थे. पिछले 15 बरसों से किन्हीं कारणवश इस मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस साल गांव के ग्रामीणों ने फिर से इस मेले को पुनर्जीवित किया.
ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: काशीपुर में भी युवाओं का प्रदर्शन, केंद्र सरकार को 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम
ग्रामीणों ने श्रीमद्भागवत कथा के साथ ही तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया. मेले के अंतिम दिन ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ नृत्य कर सुख समृद्धि और शांति की कामना की. इस दौरान देवता ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और समस्याओं के समाधान का आशीष दिया.
जोगत मल्ला गांव में श्री ब्रह्मनाथ भगवान पौराणिक भव्य मंदिर है. मान्यता है कि भगवान श्री ब्रह्मनाथ ने इस गांव में विश्व कल्याण के लिए तपस्या की. यह भगवान ज्योतिष के रूप में भी माना जाता है. जहां आज भी यहां के ब्राह्मण देश विदेश में ज्योतिषी के रूप पर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं. यहां के लोगों की वाणी आज भी ब्रह्मनाथ भगवान के जैसी है. यहां के अधिकतर लोग भारत सहित विदेश में भी ज्योतिषी का कार्य करते हैं.