उत्तरकाशी: फायर सीजन खत्म होने के बाद भी जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. हरिद्वार के बाद उत्तरकाशी के धराली में भी आग लगने की खबर सामने आई है. शुक्रवार को गंगोत्री रेंज के धराली गांव के जंगलों में अचानक आग लग गई.
आग लगने की सूचना पर एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, आग लगने की वजह से कई हेक्टयर वन संपदा को नुकसान हुआ है. उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी में फायर सीजन खत्म होने के बाद वनाग्नि की घटनाएं अधिक सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें: चढ़ते पारे से क्यों डर रहा है वन विभाग, जानिए पूरी कहानी
बीते दिनों हर्षिल से क्यारकुटी आदि के जंगलों में आग लगी थी. वहीं, शुक्रवार को धराली के जंगलों में भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना की सूचना एसडीआरएफ के भटवाड़ी इंचार्ज दीपक मेहता की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
बता दें कि कोरोनाकाल में उत्तरकाशी में आग की घटना सामने नहीं आई है. लेकिन फायर सीजन खत्म होने के बाद बाद हर्षिल के बाद जनपद मुख्यालय के समीप कुटेटी और साल्ड के जंगलों में भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं.