उत्तरकाशी: एसडीआरएफ भटवाड़ी की टीम ने मनेरी पुलिस को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहुलओं पर जागरूक किया. टीम ने पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम चौकीदारों को आपदा के दौरान जानमाल के नुकसान को कम करने के गुर भी सिखाए.
एसडीआरएफ भटवाड़ी की टीम की ओर से गुरुवार को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कनिष्ठ निरीक्षक शीशपाल सिंह और कनिष्ठ निरीक्षक गब्बर सिंह नेगी ने जवानों को प्राकृतिक आपदा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बाढ़ से पहले होने वाली तैयारी, भूकंप सुरक्षा, बाढ़ बचाव तकनीक, सर्पदंश प्रबंधन, अस्पताल पूर्व चिकित्सा तकनीकी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः 15 हजार फीट की ऊंचाई, मानइस में तापमान, ITBP की पेट्रोलिंग का VIDEO
उन्होंने बताया कि अन्य जगहों के मुकाबले हमारे यहां कम जहरीले सांप होते हैं. फिर भी हमारे यहां सर्पदंश से अधिक लोगों की मौत होती है. इसका कारण लोगों में जानकारी की कमी है. बाढ़ से बचाव के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया. प्रशिक्षकों ने लोगों को बाढ़ में जरूरी चीजों को सुरक्षित रखने व उसके इस्तेमाल की जानकारी दी.