उत्तरकाशी: उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. उत्तरकाशी में बीते दिन दिनों से जोरदार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सभी नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे हालात में छात्रों को उफनते गदेरे पार करके स्कूल जाना पड़ रहा है. ऐस ही एक वीडियो उत्तरकाशी जिले के नौगांव विकास खंड से सामने आया है.
बारिश के बीच छात्रों का राजकीय इंटर कॉलेज गडोली जाना किसी चुनौती से कम नहीं है. छात्रों को अक्सर उफनते गदेरो को पार करके जाना पड़ता है. गुरुवार को भी इंटर कॉलेज के पास से बह रहा बरसाती गदेरा उफान पर आ गया था. बच्चे भी बरसाती गदेरे को पार करने से डर रहे थे. इस कारण बच्चे स्कूल में ही फंस गए थे.
पढ़ें- उत्तराखंड के भुतहा गांवों के बीच इसोटी बना विलेज टूरिस्ट डेस्टिनेशन, क्या आपने देखा ?
स्कूल प्रबंधन ने बारिश रुकने का इंतजार किया है, लेकिन बारिश रुकने के बाद भी गदेरे में पानी कम नहीं हुआ. आखिर में शिक्षकों ने खुद जान जोखिम में डालकर बच्चों को उफनता गदेरा पार कराया. गदेरे का रौद्र रूप देखकर बच्चे उसे अकेले पार करने की हिम्मत नहीं कर रहे थे.