उत्तरकाशी: जिले में पुलिस की ओर से अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने एक युवक को 7.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके बाद एसपी मणिकांत मिश्रा की ओर से पुलिस टीम को 2 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कोतवाल विनोद थपलियाल की ओर से नशे को रोकने और चेकिंग के लिए एसआई मनीषा नेगी और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने बड़ेथी विश्राम गृह के समीप चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार को रोका. स्कूटी सवार के पास से 7.05 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. पुलिस में आरोपी अक्षय कुमार (20, निवासी लदाडी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू के नियमों में बदलाव, सरकार बोली- किसी के दबाव में नहीं आएंगे
एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि युवक ने पूछताछ में बताया कि वह देहरादून में पैरामेडिकल की पढ़ाई करता है और उसने अपने लिए स्मैक किसी युवक से मंगवाई थी. पुलिस ने युवक की बताई जानकारी के आधार पर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्मैक तस्करी और सेवन के 15 मुकदमे दर्ज किए हैं. पुलिस का प्रयास है कि स्मैक के नशे पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सकें.