ETV Bharat / state

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से महाराष्ट्र के तीर्थयात्री की मौत, मौत का आंकड़ा पहुंचा 16 - देहरादून ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 में तीर्थयात्रियों की मौत का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार देर रात को यमुनोत्री धाम में एक तीर्थयात्री की मौत हो गई. चारधाम में अभीतक 48 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी हैं.

Yamunotri Dham
यमुनोत्री धाम
author img

By

Published : May 19, 2022, 4:48 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 में फैली अव्यवस्थाएं श्रद्धालु के जीवन पर भारी पड़ रही है. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण चारधाम में तीर्थयात्रियों की मौत हो रही है. बुधवार (18 मई) देर रात को यमुनोत्री धाम में भी एक तीर्थयात्री की मौत हो गई. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रहा है.

चारधाय यात्रा 2022 में बीमारी की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दम तोड़ रहे हैं. चारधाम में श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रही है. चारधाम में अभीतक कुल 47 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. वहीं, बुधवार देर रात को यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए अरविंद उमाले (48) की अचानक तबियत खराब हो गई, जिन्हें जानकीचट्टी हॉस्पिटल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- Chardham Yatra: साढ़े 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, यात्रा के दौरान 47 यात्रियों की मौत

अरविंद उमाले महाराष्ट्र के बुलडाना जिले के रहने वाले थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो यहां अभी तक कुल 16 यात्रियों की मौत हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा 20 श्रद्धालुओं की मौत केदारनाथ में हुई हैं. इसके अलावा गंगोत्री धाम में 4 और बदरीनाथ धाम में 8 श्रद्धालुओं की मौत हुई हैं.

उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है कि जिनका स्वास्थ्य सही नहीं हो, वो चारधाम यात्रा पर न आए. इसके अलावा जो श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहे है, वो भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइनों का पालन करें, ताकि उन्हें भी यात्रा के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो.

डॉक्टरों ने केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धलुओं से विशेष तौर पर अपील की है कि यहां की चढ़ाई बहुत कठिन है. इसीलिए कोई भी तीर्थयात्री चढ़ाई में जल्दबाजी न करे. थोड़ी-थोड़ी दूरी पर चलने के बाद लंबा आराम है. यदि चढ़ाई के दौरान किसी भी तीर्थयात्री को सांस लेने में परेशानी होती है तो तत्काल मेडिकल रिलिप प्लाइंट में डॉक्टरों से अपना चेकअप कराए.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 में फैली अव्यवस्थाएं श्रद्धालु के जीवन पर भारी पड़ रही है. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण चारधाम में तीर्थयात्रियों की मौत हो रही है. बुधवार (18 मई) देर रात को यमुनोत्री धाम में भी एक तीर्थयात्री की मौत हो गई. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रहा है.

चारधाय यात्रा 2022 में बीमारी की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दम तोड़ रहे हैं. चारधाम में श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रही है. चारधाम में अभीतक कुल 47 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. वहीं, बुधवार देर रात को यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए अरविंद उमाले (48) की अचानक तबियत खराब हो गई, जिन्हें जानकीचट्टी हॉस्पिटल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- Chardham Yatra: साढ़े 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, यात्रा के दौरान 47 यात्रियों की मौत

अरविंद उमाले महाराष्ट्र के बुलडाना जिले के रहने वाले थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो यहां अभी तक कुल 16 यात्रियों की मौत हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा 20 श्रद्धालुओं की मौत केदारनाथ में हुई हैं. इसके अलावा गंगोत्री धाम में 4 और बदरीनाथ धाम में 8 श्रद्धालुओं की मौत हुई हैं.

उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है कि जिनका स्वास्थ्य सही नहीं हो, वो चारधाम यात्रा पर न आए. इसके अलावा जो श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहे है, वो भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइनों का पालन करें, ताकि उन्हें भी यात्रा के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो.

डॉक्टरों ने केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धलुओं से विशेष तौर पर अपील की है कि यहां की चढ़ाई बहुत कठिन है. इसीलिए कोई भी तीर्थयात्री चढ़ाई में जल्दबाजी न करे. थोड़ी-थोड़ी दूरी पर चलने के बाद लंबा आराम है. यदि चढ़ाई के दौरान किसी भी तीर्थयात्री को सांस लेने में परेशानी होती है तो तत्काल मेडिकल रिलिप प्लाइंट में डॉक्टरों से अपना चेकअप कराए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.