ETV Bharat / state

पुरोला: इस ग्राम पंचायत में 16 वोटर करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

पंचायत चुनाव में मतदान के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपना पूरा दमखम झोंक दिया है. वहीं, विकासखंड पुरोला में ग्राम पंचायत स्यालुक में 16 वोटर ही वार्ड सदस्य के भाग्य का फैसला करेंगे.

16 वोटर करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 8:52 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 9:31 PM IST

पुरोलाः पंचायत चुनाव में मतदान के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपना पूरा दमखम झोंक दिया है. वहीं, विकासखंड पुरोला में ग्राम पंचायत स्यालुक में 16 वोटर ही वार्ड सदस्य के भाग्य का फैसला करेंगे.

16 वोटर करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला

बता दें विकासखंड में 12 ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जहां वार्ड सदस्यों का कोरम पूरा न होने पर ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पायेंगें. जबकि, कुछ ग्राम पंचायतें ऐसी भी हैं जहां से ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें से एक मात्र स्यालुक ग्राम पंचायत में वार्ड सदस्य का चुनाव हो रहा है जहां मात्र 16 ही वोटर हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: बापू की 150वीं जयंती पर 24 कैदियों को मिली 'आजादी'

वहीं, विकासखंड के 43 ग्राम पंचायतों में कुल 113 वार्ड सदस्य हैं. इनमें केवल 161 वार्ड सदस्यों का ही नामांकन हुआ है. वहीं, स्यालुक ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 1 यहां मात्र 16 वोटर हैं. इस वार्ड से नरेश चंद व प्रवीण लाल के बीच टक्कर होगी.

पुरोलाः पंचायत चुनाव में मतदान के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपना पूरा दमखम झोंक दिया है. वहीं, विकासखंड पुरोला में ग्राम पंचायत स्यालुक में 16 वोटर ही वार्ड सदस्य के भाग्य का फैसला करेंगे.

16 वोटर करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला

बता दें विकासखंड में 12 ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जहां वार्ड सदस्यों का कोरम पूरा न होने पर ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पायेंगें. जबकि, कुछ ग्राम पंचायतें ऐसी भी हैं जहां से ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें से एक मात्र स्यालुक ग्राम पंचायत में वार्ड सदस्य का चुनाव हो रहा है जहां मात्र 16 ही वोटर हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: बापू की 150वीं जयंती पर 24 कैदियों को मिली 'आजादी'

वहीं, विकासखंड के 43 ग्राम पंचायतों में कुल 113 वार्ड सदस्य हैं. इनमें केवल 161 वार्ड सदस्यों का ही नामांकन हुआ है. वहीं, स्यालुक ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 1 यहां मात्र 16 वोटर हैं. इस वार्ड से नरेश चंद व प्रवीण लाल के बीच टक्कर होगी.

Intro:स्थान -पुरोला
एंकर-ब्लॉक की 43 ग्राम पंचायतों में से 12 ऐसे ग्राम पंचायतें हैं जहाँ वार्ड सदसयों का कोरम पूरा न होने पर ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पायेंगें, इनमें कुछ ग्राम पंचायतें ऐसी भी हैं जहाँ से ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं । वहीँ पुरोला विकाश खंड में अधिकतर ग्राम पंचायत वार्ड सदसय निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं या कुछ में नामांकन नही हो पाए ,लेकिन पूरे विकाश खंड में एक मात्र सयालुका ग्राम पंचायत में वार्ड सदसय का चुनाव हो रहा है जहाँ मात्र 16 वोटर हैं।




Body:वीओ-विकाशखंड के 43 ग्राम पंचायतों में कुल 113 वार्ड सदसय हैं।इनमें केवल 161 वार्ड सदसयों के लिऐ ही नामंकन हुआ है।जो कि सभी निर्विरोध निर्वाचित हुऐ हैं ।स्यालुक ग्राम पंचायत के वार्ड न 1 से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे है यहां मात्र 16 वोटर हैं । इस वार्ड से नरेश चंद व प्रवीण लाल मैदान में डटे हैं।
बाईट-चतर सिंह (आर ओ)
p2c - अनिल असवाल
वीओ2- विकाशखंड के सर, रौन, बेष्टि, पॉन्टी, नागझला, किमडा र,खड़क्यासेम,घुनडाडा, पुजेली, ठडुंग, ढकाडा,सौन्दड़ी, ग्राम पंचायत के सभी वार्ड सदसयों के नामांकन न होने से इन ग्राम पंचायतों में दो तिहाई का आंकड़ा पूरा न होने के कारण यहां प्रधान सपथ नहीं ले पायेगा वहिं सौन्दड़ी,घुनडाडा ऐसे ग्राम पंचायत होंगी जहां ग्राम प्रधान निर्विरोध होने पर भी सपथ नही ले पायेगा।


Conclusion:लोक तंत्र की सबसे छोटी मगर सबसे अहम कड़ी के चुनावों में
चुनावी रंग अपने पूरे सबाब पर है,प्रत्यासियों के बीच चुनाव छेत्र बढ़ा हो या छोटा पर्तिस्पर्धा अपने चरम पर है।

Last Updated : Oct 3, 2019, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.