ETV Bharat / state

आफत की बर्फबारीः दो दर्जन से अधिक गांवों का कटा संपर्क, जंगल में फंसे लोगों का किया गया रेस्क्यू - snow fall in uttarkashi

देवभूमि में पहाड़ बर्फ से लकदक है. पर्यटक स्थलों में सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं तो कहीं ये बर्फबारी आफत बन गई है. देवभूमि के कई गांव हिमयुग में लौट आए हैं.

ice age in uttarakhand
हिमयुग में लौटी देवभूमि
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 1:02 PM IST

उत्तरकाशी/अल्मोड़ा: उत्तरकाशी में कई दिनों से हो रही बर्फबारी अब लोगों के लिए आफत बन गई है. स्थिति ये है कि करीब 2 दर्जन से अधिक गांव बर्फबारी के कारण अलग-थलग पड़ गए हैं. वहीं उपला टकनौर के आठ गांवों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. उत्तरकाशी को देहरादून से जोड़ने वाला मार्ग मोरियाना टॉप बन्द हो गया है. इससे लोगों को अब ऋषिकेश-चंबा मार्ग से आवाजाही करनी पड़ रही है. जिले के करीब 35 गांव हिमयुग में लौट आए हैं.

इसके अलावा जिले के 30 से अधिक गांव का सम्पर्क अभी भी जिला मुख्यालय से कटा हुआ है. उपला टकनौर के पुराली गांव के गौरव राणा ने बताया कि बर्फबारी के कारण क्षेत्र में दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है. जिस कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुल मिलाकर जिले की स्थिति को लेकर कहा जा सकता है कि बर्फबारी से निचले इलाकों में रह रहे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की में बन्द है. धरासू-जानकीचट्टी हाईवे हनुमानचट्टी के पास बन्द पड़ा हुआ है. बर्फबारी से ग्रामीणों को सबसे ज्यादा दिक्कतें शादी ब्याह के समारोह में आ रही हैं.

हिमयुग में लौटी देवभूमि

पढ़ेंः बर्फबारी के बीच शोभा को ब्याहने के लिए निकली राजेंद्र की बारात, VIDEO VIRAL

अल्मोड़ा में भी आफत की बर्फबारी
अल्मोड़ा जिले में भी आफत की बर्फबारी जारी है. शहरफाटक-मोतियापाथर मार्ग में सड़क पर एक फीट से अधिक बर्फ जम गई और कई पेड़ों के गिरकर सड़क जाम हो गया. जिसके चलते 10 सवारियों से भरी एक मैक्स देर रात जंगल मे फंस गई.

पढ़ेंः टिहरी के कई इलाकों में हुआ हिमपात, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ

हालांकि सूचना पर आपदा प्रबंधन और लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जंगल में फंसी मैक्स में सवार लोगों को रेस्क्यू किया. लोगों ने 5 किलोमीटर पैदल यात्रा की और सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि अन्य वाहन सुरक्षित स्थानों पर रुके हैं.

उत्तरकाशी/अल्मोड़ा: उत्तरकाशी में कई दिनों से हो रही बर्फबारी अब लोगों के लिए आफत बन गई है. स्थिति ये है कि करीब 2 दर्जन से अधिक गांव बर्फबारी के कारण अलग-थलग पड़ गए हैं. वहीं उपला टकनौर के आठ गांवों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. उत्तरकाशी को देहरादून से जोड़ने वाला मार्ग मोरियाना टॉप बन्द हो गया है. इससे लोगों को अब ऋषिकेश-चंबा मार्ग से आवाजाही करनी पड़ रही है. जिले के करीब 35 गांव हिमयुग में लौट आए हैं.

इसके अलावा जिले के 30 से अधिक गांव का सम्पर्क अभी भी जिला मुख्यालय से कटा हुआ है. उपला टकनौर के पुराली गांव के गौरव राणा ने बताया कि बर्फबारी के कारण क्षेत्र में दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है. जिस कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुल मिलाकर जिले की स्थिति को लेकर कहा जा सकता है कि बर्फबारी से निचले इलाकों में रह रहे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की में बन्द है. धरासू-जानकीचट्टी हाईवे हनुमानचट्टी के पास बन्द पड़ा हुआ है. बर्फबारी से ग्रामीणों को सबसे ज्यादा दिक्कतें शादी ब्याह के समारोह में आ रही हैं.

हिमयुग में लौटी देवभूमि

पढ़ेंः बर्फबारी के बीच शोभा को ब्याहने के लिए निकली राजेंद्र की बारात, VIDEO VIRAL

अल्मोड़ा में भी आफत की बर्फबारी
अल्मोड़ा जिले में भी आफत की बर्फबारी जारी है. शहरफाटक-मोतियापाथर मार्ग में सड़क पर एक फीट से अधिक बर्फ जम गई और कई पेड़ों के गिरकर सड़क जाम हो गया. जिसके चलते 10 सवारियों से भरी एक मैक्स देर रात जंगल मे फंस गई.

पढ़ेंः टिहरी के कई इलाकों में हुआ हिमपात, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ

हालांकि सूचना पर आपदा प्रबंधन और लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जंगल में फंसी मैक्स में सवार लोगों को रेस्क्यू किया. लोगों ने 5 किलोमीटर पैदल यात्रा की और सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि अन्य वाहन सुरक्षित स्थानों पर रुके हैं.

Intro:उत्तरकाशी। उत्तरकाशी गुरुवार शाम से लगातार बर्फबारी जारी है। स्थिति यह है कि करीब 2 दर्जन से अधिक गांव बर्फबारी के कारण अलग-थलग पड़ गए हैं। तो वहीं उपला टकनौर के आठ गांव में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। उत्तरकाशी को देहरादून से जोड़ने वाला मार्ग मोरियाना टॉप में बर्फबारी के कारण बन्द हो गया है। जिस कारण लोगों को अब ऋषिकेश चंबा मार्ग से आवाजाही करनी पड़ रही है। करीब 35 गांव हिमयुग मे लौट आये हैं।
Body:वीओ-1, उत्तरकाशी जनपद की बात करें,तो जनपद के 30 से अधिक गांव का सम्पर्क अभी भी जिला मुख्यालय से कटा हुआ है। उपला टकनौर के पुराली गांव के गौरव राणा ने बताया कि बर्फबारी के कारण क्षेत्र में दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। जिस कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सोलर की लाइटें भी टूट चुकी हैं। साथ ही जनपद के कई निचले इलाके के गांव भी बर्फबारी के कारण जीवन अस्त व्यस्त है। Conclusion:वीओ-2, जनपद के मार्गो की बात करें तो गंगोत्री हाइवे सुक्की में बर्फबारी के कारण बन्द है। साथ ही धरासू जानकीचट्टी हाइवे हनुमानचट्टी के बाद बन्द पड़ा हुआ है। साथ ही 3 सम्पर्क मार्ग भी बर्फबारी के चलते बन्द है। ग्रामीणों को बर्फबारी के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतें शादी ब्याह के समारोह में आ रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.