ETV Bharat / state

Uttarkashi Fire: देवती गांव में आवासीय मकान में लगी आग, किशोर बुरी तरह झुलसा - लकड़ी के मकान में आग

उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के देवती गांव में एक मकान में आग लग गई. जिसे बुझाते वक्त एक किशोर झुलस गया. जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, आग लगने से मकान में रखा सारा सामान जल गया.

Fire in House
देवती गांव में मकान में आग
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 7:11 PM IST

उत्तरकाशीः मोरी ब्लॉक के देवती गांव में एक आवासीय मकान आग की भेंट चढ़ गया. आग से मकान में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया. वहीं, इस अग्निकांड में एक किशोर भी झुलस गया. जिसे सीएचसी पुरोला में प्राथ‌मिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया है.

बता दें कि उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में लगातार अग्निकांड की घटना सामने आ रही है. बीती रविवार को भी दोपहर के समय मोरी ब्लॉक के देवती गांव निवासी सुषमा देवी के बगीचे में बने आवासीय मकान में अचानक आग लग गई. नायब तहसीलदार जितेंद्र रावत ने बताया कि आग से मकान में रखा सारा सामान, घास काटने की मशीन, कटर, पावर स्प्रे मशीन, बर्तन, कपड़े, खाद्यान्न सामग्री आदि जलकर खाक हो गए.

वहीं, मकान में लगी आग बुझा रहे सुषमा देवी का बेटा योगेश (उम्र 15 वर्ष) भी अग्निकांड में झुलस गया. योगेश को परिजन उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला लाए. जहां प्राथ‌मिक उपचार के बाद परिजन योगेश को देहरादून ले गए. जितेंद्र रावत ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन तैयार कर लिया है. साथ ही रिपोर्ट को जिलाधिकारी को भेज दी गई है.

मोरी क्षेत्र में अग्निकांड की घटनाएं बढ़ रहीः बीती साल 6 दिसंबर को भी गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के गंगाड़ गांव में स्थित एक मकान में आग लग गई थी. आग में लकड़ी का तीन मंजिला आवासीय मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया था. इसके बाद इसी महीने आराकोट बंगाण क्षेत्र के बालचा तोक में भी आग से एक मकान स्वाहा हो गया था. जिसमें एक नेपाली मजदूर के जिंदा जलने की खबरें सामने आई थी. इन अग्रिकांड की वजह लकड़ी का मकान होना बताया जाता है. जो मामूली सी चिंगारी में सुलग जाता है.
ये भी पढ़ेंः अग्निकांड में स्वाह हुआ मकान, मिला नेपाली मजदूर का कंकाल

उत्तरकाशीः मोरी ब्लॉक के देवती गांव में एक आवासीय मकान आग की भेंट चढ़ गया. आग से मकान में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया. वहीं, इस अग्निकांड में एक किशोर भी झुलस गया. जिसे सीएचसी पुरोला में प्राथ‌मिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया है.

बता दें कि उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में लगातार अग्निकांड की घटना सामने आ रही है. बीती रविवार को भी दोपहर के समय मोरी ब्लॉक के देवती गांव निवासी सुषमा देवी के बगीचे में बने आवासीय मकान में अचानक आग लग गई. नायब तहसीलदार जितेंद्र रावत ने बताया कि आग से मकान में रखा सारा सामान, घास काटने की मशीन, कटर, पावर स्प्रे मशीन, बर्तन, कपड़े, खाद्यान्न सामग्री आदि जलकर खाक हो गए.

वहीं, मकान में लगी आग बुझा रहे सुषमा देवी का बेटा योगेश (उम्र 15 वर्ष) भी अग्निकांड में झुलस गया. योगेश को परिजन उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला लाए. जहां प्राथ‌मिक उपचार के बाद परिजन योगेश को देहरादून ले गए. जितेंद्र रावत ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन तैयार कर लिया है. साथ ही रिपोर्ट को जिलाधिकारी को भेज दी गई है.

मोरी क्षेत्र में अग्निकांड की घटनाएं बढ़ रहीः बीती साल 6 दिसंबर को भी गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के गंगाड़ गांव में स्थित एक मकान में आग लग गई थी. आग में लकड़ी का तीन मंजिला आवासीय मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया था. इसके बाद इसी महीने आराकोट बंगाण क्षेत्र के बालचा तोक में भी आग से एक मकान स्वाहा हो गया था. जिसमें एक नेपाली मजदूर के जिंदा जलने की खबरें सामने आई थी. इन अग्रिकांड की वजह लकड़ी का मकान होना बताया जाता है. जो मामूली सी चिंगारी में सुलग जाता है.
ये भी पढ़ेंः अग्निकांड में स्वाह हुआ मकान, मिला नेपाली मजदूर का कंकाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.