उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के समीप सोमवार दोपहर एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक 8 वर्षीय मासूम लापता हो गया. घटना में मासूम के माता-पिता सहित छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में लापता बच्चे को मंगलवार सुबह से ढूंढने के लिए दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान बच्चे की लाश बरामद हुई.
पढ़ें- ऋषिकेश: तीन व्यक्ति जहरखुरानी का शिकार, अस्पताल में भर्ती
सोमवार को हुए इस दिल दहला देने वाले हादसे में चिनाखोली के बृजलाल का पूरा परिवार खत्म हो गया. आपदा प्रबधंन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हुई कार दुर्घटना में लापता 8 वर्षीय प्रियांशु को ढूढ़ने के लिए एसडीआरएफ ने मंगलवार सुबह से ही खोज बचाव अभियान शुरू किया. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने नालूपानी के समीप के जंगलों सहित भागीरथी नदी में सर्च कर बच्चे की लाश निकाली.
दरअसल, चिनाखोली निवासी बृजलाल अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ पत्नी के मायके जा रहे थे. इस दौरान नालूपानी के पास यह हृदय विदारक घटना हो गई. कार में सवार 5 लोगों के शव मौके से बरामद हो गए थे, तो वहीं एक बच्ची ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि कार में सवार 8 वर्षीय लापता बच्चे के शव को एनडीआरएफ द्वारा तलाश लिया गया है.