ETV Bharat / state

उत्तरकाशी जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ, मरीजों को मिलेगा लाभ - MLA Suresh Chauhan inaugurated dialysis center

उत्तरकाशी में लंब समय से डायलिसिस मशीन की मांग की जा रही थी. आज गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने जिला चिकित्सालय में डायलिसिस केंद्र का लोकार्पण किया. डायलिसिस यूनिट की स्थापना होने से यहां के मरीजों को देहरादून का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

Dialysis Unit inauguration in Uttarkashi
डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 5:30 PM IST

उत्तरकाशी: जिला अस्पताल को लंबे समय बाद डायलिसिस की सौगात मिली है. अब सीमांत जनपद के मरीजों को डायलिसिस के लिए देहरादून के चक्कर नहीं कटाने पड़ेंगे. गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने उत्तरकाशी जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया. इस यूनिट में एक बार में दो मरीजो का डायलिसिस किया जाएगा.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और हंस फाउंडेशन के सौजन्य से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी को डायलिसिस मशीन की सौगात दी. इस दौरान विधायक सुरेश चौहान ने कहा आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है. जिला चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन न होने के कारण, यहां के मरीजों को देहरादून जाना पड़ता था. अब मशीन के स्थापित होने से किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों का उपचार यहीं हो सकेगा.

इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए निरंतर कार्य करने की भी बात कही. विधायक चौहान ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की. उन्होंने सीएमओ को मरीजो के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ.

ये भी पढ़ें: आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण के लिए एनर्जी सेक्टर बहुत जरूरी: CM धामी

उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय में डायलिसिस केंद्र खुलने पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने हंस फाउंडेशन और विधायक ने धन्यवाद दिया. जिलाधिकारी ने कहा डायलिसिस मशीन स्थापित होने से जिनको इस इलाज की जरूरत पड़ती है, वे लाभान्वित होंगे. साथ ही गरीब व्यक्ति जिन्हें अपने इलाज के लिए बड़े शहर जाना पड़ता था, उनकी समस्या का भी समाधान यहीं हो सकेगा.

जिलाधिकारी ने कहा वर्तमान में हंस फाउंडेशन के सहयोग से डायलिसिस संचालन को लेकर डॉक्टर्स एवं तकनीशियन की तैनाती की गई है. शीघ्र ही जनपद के डॉक्टर्स को प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जाएगा. ताकि आने वाले दिनों में अस्पताल के ही डॉक्टर्स व स्टाफ डायलिसिस मशीन का संचालन कर सकें. डायलिसिस केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर 11 मरीजों में अपना पंजीकरण करवा लिया था.

उत्तरकाशी: जिला अस्पताल को लंबे समय बाद डायलिसिस की सौगात मिली है. अब सीमांत जनपद के मरीजों को डायलिसिस के लिए देहरादून के चक्कर नहीं कटाने पड़ेंगे. गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने उत्तरकाशी जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया. इस यूनिट में एक बार में दो मरीजो का डायलिसिस किया जाएगा.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और हंस फाउंडेशन के सौजन्य से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी को डायलिसिस मशीन की सौगात दी. इस दौरान विधायक सुरेश चौहान ने कहा आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है. जिला चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन न होने के कारण, यहां के मरीजों को देहरादून जाना पड़ता था. अब मशीन के स्थापित होने से किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों का उपचार यहीं हो सकेगा.

इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए निरंतर कार्य करने की भी बात कही. विधायक चौहान ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की. उन्होंने सीएमओ को मरीजो के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ.

ये भी पढ़ें: आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण के लिए एनर्जी सेक्टर बहुत जरूरी: CM धामी

उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय में डायलिसिस केंद्र खुलने पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने हंस फाउंडेशन और विधायक ने धन्यवाद दिया. जिलाधिकारी ने कहा डायलिसिस मशीन स्थापित होने से जिनको इस इलाज की जरूरत पड़ती है, वे लाभान्वित होंगे. साथ ही गरीब व्यक्ति जिन्हें अपने इलाज के लिए बड़े शहर जाना पड़ता था, उनकी समस्या का भी समाधान यहीं हो सकेगा.

जिलाधिकारी ने कहा वर्तमान में हंस फाउंडेशन के सहयोग से डायलिसिस संचालन को लेकर डॉक्टर्स एवं तकनीशियन की तैनाती की गई है. शीघ्र ही जनपद के डॉक्टर्स को प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जाएगा. ताकि आने वाले दिनों में अस्पताल के ही डॉक्टर्स व स्टाफ डायलिसिस मशीन का संचालन कर सकें. डायलिसिस केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर 11 मरीजों में अपना पंजीकरण करवा लिया था.

Last Updated : Jun 12, 2022, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.