ETV Bharat / state

उत्तरकाशी होमस्टे में युवती की संदिग्ध मौत की जांच के लिए SIT गठित, भारी हंगामे के बाद हुआ अंतिम संस्कार - Uttarkashi Crime News

Uttarkashi Girl murder SIT investigation उत्तरकाशी में होमस्टे में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद लोगों में खासा आक्रोश है. बीते दिन परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उठाने से ही मना कर दिया था, जिसके बाद एसपी और क्षेत्रीय विधायक के घटना में एसआईटी का गठन और निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 4, 2023, 11:45 AM IST

Updated : Dec 4, 2023, 2:55 PM IST

युवती की मौत की जांच के लिए एसआईटी गठित

उत्तरकाशी: संगमचट्टी क्षेत्र के एक होमस्टे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत मामले की जांच अब विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगी. पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों को मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है, जिसके बाद परिवारवालों ने बीते रविवार देर शाम युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने रविवार को इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन कर दिया है, जिसकी कार्रवाई से परिजनों को भी अवगत कराया जाएगा.

मौत के बाद लोगों में खासा आक्रोश: गौर हो कि बीते शुक्रवार को संगमचट्टी क्षेत्र के एक होमस्टे में नौकरी करने वाली भंकोली गांव निवासी 18 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. परिजन व ग्रामीणों ने हत्या का शक जताते हुए चार घंटे तक हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने युवती के शव को जिला अस्पताल में पंचनामे व पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शुक्रवार देर रात तक चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया, साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गई. शनिवार को पीएम रिपोट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि पर परिजन व ग्रामीणों ने दिनभर जिला अस्पताल में हंगामा किया. उन्होंने शव भी अंंतिम संस्कर के लिए नहीं उठाया.
पढ़ें- रिजॉर्ट में मिली युवती की लाश का मामला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, शव उठाने से किया मना

मामले की जांच एसआईटी करेगी: देर शाम एसपी अर्पण यदुवंशी, स्थानीय विधायक सुरेश चौहान, एसडीएम सीएस चौहान ने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों से वार्ता कर समझाया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने होमस्टे मालिक व एक अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप में नामजद केस दर्ज किया है. रविवार को सीओ अनुज कुमार व सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार ने दोबारा परिजनों को पुलिस की कार्रवाई से अवगत कराते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया, जिस पर अंतिम संस्कर के लिए परिजन व ग्रामीण शव उठाने को तैयार हुए और केदारघाट में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पढ़ें- युवक की मौत मामले में परिजनों और क्षेत्र वासियों ने गंगनहर कोतवाली के बाहर दिया धरना, लगाए ये आरोप

मामले क्या बोल रहे जिम्मेदार: एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है. तहरीर में परिजनों ने मजिस्ट्रीयल जांच की मांग की थी, जिस पर डीएम को पत्र लिखा गया है. पुलिस पूरी पारदर्शिता व निष्पक्ष ढंग से जांच करेगी. दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गंगोत्री विधायक ने निष्पक्ष जांच का दिलाया भरोसा: गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने परिजन व ग्रामीणों को मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि परिजनों को जिन भी बिंदुओं पर शक है, पुलिस उसकी जांच करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सहित कॉल डिटेल भी निकलवाई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

युवती की मौत की जांच के लिए एसआईटी गठित

उत्तरकाशी: संगमचट्टी क्षेत्र के एक होमस्टे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत मामले की जांच अब विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगी. पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों को मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है, जिसके बाद परिवारवालों ने बीते रविवार देर शाम युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने रविवार को इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन कर दिया है, जिसकी कार्रवाई से परिजनों को भी अवगत कराया जाएगा.

मौत के बाद लोगों में खासा आक्रोश: गौर हो कि बीते शुक्रवार को संगमचट्टी क्षेत्र के एक होमस्टे में नौकरी करने वाली भंकोली गांव निवासी 18 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. परिजन व ग्रामीणों ने हत्या का शक जताते हुए चार घंटे तक हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने युवती के शव को जिला अस्पताल में पंचनामे व पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शुक्रवार देर रात तक चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया, साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गई. शनिवार को पीएम रिपोट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि पर परिजन व ग्रामीणों ने दिनभर जिला अस्पताल में हंगामा किया. उन्होंने शव भी अंंतिम संस्कर के लिए नहीं उठाया.
पढ़ें- रिजॉर्ट में मिली युवती की लाश का मामला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, शव उठाने से किया मना

मामले की जांच एसआईटी करेगी: देर शाम एसपी अर्पण यदुवंशी, स्थानीय विधायक सुरेश चौहान, एसडीएम सीएस चौहान ने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों से वार्ता कर समझाया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने होमस्टे मालिक व एक अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप में नामजद केस दर्ज किया है. रविवार को सीओ अनुज कुमार व सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार ने दोबारा परिजनों को पुलिस की कार्रवाई से अवगत कराते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया, जिस पर अंतिम संस्कर के लिए परिजन व ग्रामीण शव उठाने को तैयार हुए और केदारघाट में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पढ़ें- युवक की मौत मामले में परिजनों और क्षेत्र वासियों ने गंगनहर कोतवाली के बाहर दिया धरना, लगाए ये आरोप

मामले क्या बोल रहे जिम्मेदार: एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है. तहरीर में परिजनों ने मजिस्ट्रीयल जांच की मांग की थी, जिस पर डीएम को पत्र लिखा गया है. पुलिस पूरी पारदर्शिता व निष्पक्ष ढंग से जांच करेगी. दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गंगोत्री विधायक ने निष्पक्ष जांच का दिलाया भरोसा: गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने परिजन व ग्रामीणों को मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि परिजनों को जिन भी बिंदुओं पर शक है, पुलिस उसकी जांच करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सहित कॉल डिटेल भी निकलवाई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 4, 2023, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.