उत्तरकाशी: जनपद में कूड़ा निस्तारण, पार्किंग और नेटवर्क समेत जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में जनाक्रोश रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चारधाम की इस नगरी में आज भी हालात जस के तस हैं. गंगा अपने मायके से ही दूषित हो रही है, लेकिन गंगोत्री विधानसभा के मुद्दों को लेकर किसी प्रकार की जन सुनवाई नहीं हो रही है.
पूर्व कांग्रेस विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में कार्यकर्ता एकत्रित हुए. उसके बाद पूरे शहर में जनमुद्दों को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली गई. उसके बाद डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया. वहीं, जनाक्रोश रैली में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिला. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने गंगोत्री विधानसभा के जनमुद्दों के साथ आगे की रणनीति को धरातल पर उतारने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: ट्रक स्वामियों ने रेलवे का रुकवाया काम, कंपनी से भुगतान नहीं होने पर फूटा गुस्सा
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने प्रदेश सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज भी नगर में कूड़े का निस्तारण नहीं हो पा रहा है. यही कारण है कि गंगा अपने मायके से ही दूषित हो रही है. सजवाण ने कहा कि आज तक जनपद की बंद पड़ी योजनाओं को शुरू नहीं किया गया. जिस कारण जनपद की जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है. यह रैली बता रही है कि जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी.