उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत उत्तरकाशी में भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित आईटीबीपी की कोपांग चौकी पहुंचे हैं.
सीएम त्रिवेंद्र रावत आईटीबीपी के जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं देने पहुंचे हैं. हमारे जवान कड़कड़ाती ठंड में देश की सेवा में जुटे हैं. सीएम के इस दौरे और दिवाली की बधाई से जवानों का हौसला बहुत बढ़ेगा.
यह भी पढे़ं-देहरादून: अब नए स्वरूप में दिखेगा ऐतिहासिक घंटाघर, लाइटिंग फाउंटेन का हुआ लोकार्पण
कोपांग के बाद मुख्यमंत्री हर्षिल में बिहार रेजिमेंट के जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ये परंपरा शुरू की है. पीएम त्योहारों के समय जवानों के पास जरूर जाते हैं. आज भी पीएम मोदी राजस्थान के जैसलमेर में जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं. सीएम त्रिवेंद्र ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुसरण करते हुए ये फैसला लिया है.