उत्तरकाशी: भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के बगोरी गांव में उस समय कौतूहल मच गया, जब भारतीय एयर फोर्स का चिनूक हेलीकॉप्टर पहली बार हर्षिल घाटी के बगोरी गांव के आर्मी हेलीपैड पर उतरा. एयर फोर्स के महत्वपूर्ण चिनूक हेलीकॉप्टर के लैंड करते ही उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर का वीडियो बनाया.
बता दें कि बगोरी गांव के युवक आकाश राणा ने ईटीवी भारत को फोन पर जानकारी दी कि सोमवार को भारतीय वायु सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर गांव में स्थित आर्मी हेलीपैड पर उतरा. हेलीकॉप्टर लगभग 15 मिनट वहां पर रुका. 15 मिनट बाद हेलीकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरी और बगोरी गांव के ऊपर चक्कर मारा. जिसका वीडियो ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
ये भी पढ़ें: चमोली: भारी भरकम बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित, वीडियो वायरल
दरअसल, हर्षिल घाटी और इससे आगे नेलांग और जाडुंग भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े होने के चलते सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. इसलिए आम तौर पर सीमा की सुरक्षा के लिए हर्षिल घाटी और जनपद के मुख्यालय के आसमान में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान निगरानी करते रहते हैं. बता दें कि चिनूक हेलीकॉप्टर 2 साल पहले भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ था और इससे पूर्व केदारनाथ में भी चिनूक हेलीकॉप्टर लैंड कर चुका है.