उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए जा रहे ओडिशा के यात्रियों की कार करीब 20 फीट खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर हर्षिल पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में सवार चारों यात्रियों को बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि चारों यात्री सुरक्षित हैं. उन्हें दूसरे वाहन से गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए भेज दिया है. गंगोत्री पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गंगोत्री दर्शन करवाकर होटल में रुकवाया.
हर्षिल थानाध्यक्ष दिलमोहन बिष्ट ने बताया कि जगन्नाथ पुरी ओडिशा के चार यात्री कार से गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी सोनगाड़ के समीप शांति बैंड के पास अचानक कार का टायर फट गया, जिससे कार गंगोत्री हाईवे से करीब 20 फीट खाई में जा गिरी.
इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशी में राजस्थानी तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरने से बची, VIDEO देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे
कार में ओडिशा के संजय कुमार पुरोहित, सोहिलता पुरोहित, कमानी कांता नाथ और विजयलक्ष्मी नाथ सवार थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार अगर पत्थर पर नहीं अटकती तो सीधा भागीरथी नदी में जा गिरती. सूचना मिलने पर हर्षिल पुलिस सहित आपदा स्वयंसेवी राजेश रावत मौके पर पहुंचे, जिन्होंने चारों यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
बता दें कि, इससे पहले सुबह यमुनोत्री हाईवे पर भी एक बड़ा हादसा होने से टल गया था. बड़कोट में यमुनोत्री नेशनल हाईवे-94 पर राजस्थान के यात्रियों से भरी एक बस बड़े पत्थर से टकराने के बाद स्लिप होकर खाई के ऊपर लटक गई थी. इसे चमत्कार ही कहेंगे कि बस खाई में नहीं गिरी. घटना के वक्त बस में ड्राइवर समेत करीब 28 लोग सवार थे.