ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में मनेरा बाइपास पर चलती कार के ऊपर गिरा बोल्डर, चालक घायल - मनेरा बाइपास उत्तरकाशी

उत्तराखंड में कई जगहों पर भूस्खलन जोन सक्रिय हो गए हैं, जहां पर आवाजाही करना किसी खतरे से कम नहीं है. बुधवार दोपहर को भी मनेरा बाइपास पर चलती कार के ऊपर अचानक से बोल्डर गिर गया. इस हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

uttarkashi
कार के ऊपर गिरा बोल्डर
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 6:48 PM IST

उत्तरकाशी: मनेरा बाइपास पर इन दिनों सफर करना खतरे से कम नहीं है. मनेरा बाइपास पर कई भूस्खलन जोन सक्रिय हो गए हैं. बुधवार को भी एक व्यक्ति इसी भूस्खलन जोन का शिकार हो गया है. दोपहर को मनेरा बाइपास पर अचानक चलती कार के ऊपर बोल्डर आ गिरा. इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल कार सवार को कार से बाहर निकाला और उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सहित एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से भूस्खलन जोन के दोनों ओर होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं.

पढ़ें- गृह क्लेश में पत्नी ने की थी जय भगवान की हत्या, बेटे-भाई की मदद से बाणगंगा में फेंका

नगर कोतवाल विनोद थपलियाल ने बताया कि नागेंद्र पंवार अपनी कार से जा रहे थे. तभी मनेरा बाइपास पर अचानक उनकी कार पर एक बोल्डर गिर गया. बोल्डर गिरने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में नागेंद्र पंवार गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें कार से बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मनेरा बाइपास पर आवाजाही सुचारू कर दी गई है. उन्होंने बरसात के मौसम में बेवजह यात्रा करने से बचने की लोगों से अपील की है. बता दें कि बीते मंगलवार को भी गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बड़ेथी के पास भूस्खलन हो गया था. वहीं पर लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में यहां पर भी खतरा बना हुआ है.

उत्तरकाशी: मनेरा बाइपास पर इन दिनों सफर करना खतरे से कम नहीं है. मनेरा बाइपास पर कई भूस्खलन जोन सक्रिय हो गए हैं. बुधवार को भी एक व्यक्ति इसी भूस्खलन जोन का शिकार हो गया है. दोपहर को मनेरा बाइपास पर अचानक चलती कार के ऊपर बोल्डर आ गिरा. इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल कार सवार को कार से बाहर निकाला और उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सहित एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से भूस्खलन जोन के दोनों ओर होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं.

पढ़ें- गृह क्लेश में पत्नी ने की थी जय भगवान की हत्या, बेटे-भाई की मदद से बाणगंगा में फेंका

नगर कोतवाल विनोद थपलियाल ने बताया कि नागेंद्र पंवार अपनी कार से जा रहे थे. तभी मनेरा बाइपास पर अचानक उनकी कार पर एक बोल्डर गिर गया. बोल्डर गिरने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में नागेंद्र पंवार गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें कार से बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मनेरा बाइपास पर आवाजाही सुचारू कर दी गई है. उन्होंने बरसात के मौसम में बेवजह यात्रा करने से बचने की लोगों से अपील की है. बता दें कि बीते मंगलवार को भी गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बड़ेथी के पास भूस्खलन हो गया था. वहीं पर लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में यहां पर भी खतरा बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.