उत्तरकाशी: धरासू फूलचट्टी हाईवे पर सकरोला खड्ड के पास गुरुवार रात पहाड़ी से भूस्खलन के दौरान बोल्डर आ गिरे. जिसके चलते हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, एनएच विभाग की ओर से मौके पर मशीनरी पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने सड़क से बोल्डर हटाकर सड़क को आवाजाही के लिए खोला गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार रात करीब 9 बजे धरासू फूलचट्टी हाइवे पर सकरोला खड्ड के समीप पहाड़ी से बोल्डर हाइवे पर आ गिरे. जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई और हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. गनीमत ये रही कि इस दौरान मार्ग से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. वहीं, आधे घंटे तक एनएच विभाग की ओर से कोई भी कर्मी हाईवे खोलने नहीं पहुंचा तो मौके पर मौजूद लोगों और वाहन चालकों ने आपसी सहयोग से हाईवे पर पड़े बोल्डरों को हटाया और मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया.
ये भी पढ़े: उन्नाव दुष्कर्म मामले को लेकर महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, आरोपी विधायक का फूंका पुतला
जानकारी के अनुसार करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवे से बोल्डर हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी. लेकिन, एनएच विभाग की मशीनरी तहसील मुख्यालय से महज 2 किमी की दूरी पर मौजूद होने पर भी मौके पर नहीं पहुंच पाई.