हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में लोगों ने नए साल के स्वागत में जमकर शराब का सेवन किया. तभी तो दो दिनों के अंदर हरिद्वार जिले में करीब 5 करोड़ रुपए की शराब बिक गई. आबकारी विभाग की मानें तो हरिद्वार में नए साल पर रिकॉर्ड तोड़ शराब की ब्रिकी हुई है. अकेले हरिद्वार जिले की बात करें तो यहां 31 दिसंबर और एक जनवरी को लोग करीब 5 करोड़ रुपए का दारू पी गए. जिला आबकारी हरिद्वार कैलाश बिंजोला ये आंकड़ा जारी किया है.
धर्मनगरी हरिद्वार में भी बड़ी संख्या में पर्यटक नया साल मनाने पहुंचे थे. नए साल पर हरिद्वार जिले में जमकर जाम छलके हैं. इसी तस्दीक खुद जिला आबकारी हरिद्वार के आंकड़े दे रहे हैं. हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने बताया कि नए साल के दौरान लगभग 5 करोड़ की सेल हरिद्वार के 130 ठेकों पर हुई है. बता बता दें की हरिद्वार में कुल 130 ठेके हैं. 78 ठेके इंग्लिश के हैं. 52 ठेके देसी शराब के हैं. जिसमें रुड़की और हरिद्वार में ज्यादा सेल देखने को मिली है. वहीं, लक्सर में इसके मुकाबले कम सेल देखने को मिली है.
बता दें 2023 में हरिद्वार जिले में 31 दिसंबर ओर 1 जनवरी को लगभग 3 करोड़ की हरिद्वार जिले से सभी ठेकों पर सेल हुई थी. इस बार ये आंकड़ा पांच करोड़ पार कर गया है.
पढे़ं-हरिद्वार में आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन, मकान में छापा मार पकड़ा शराब का जखीरा, तस्कर गिरफ्तार