ETV Bharat / state

हरिद्वार: 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप शुरू, देशभर की 60 टीमें दिखाएंगी दम, सीएम भी बने 'खिलाड़ी' - 50TH NATIONAL JUNIOR KABADDI

50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज, विभिन्न राज्यों की 60 टीमें ले रही हैं हिस्सा.

50TH NATIONAL JUNIOR KABADDI
50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप शुरू (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 18 hours ago

हरिद्वार: उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन की ओर से रोशनाबाद स्टेडियम में 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया है. इसी बीच सीएम धामी भी कबड्डी खिलाड़ी बनें और कबड्डी खेल खेला. चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों की 60 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 8 से 11 जनवरी तक स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं. साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम भी दोनों वर्ग में खेलेंगी.

38 वें राष्ट्रीय खेलों की सभी तैयारियां पूरी: इस मौके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हमारे राज्य के लिए बहुत बड़ा उत्सव है. 38वें राष्ट्रीय खेलों की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. 28 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे.

50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप शुरू (VIDEO-ETV Bharat)

देवभूमि खेल भूमि के रूप में होगी स्थापित: उन्होंने कहा कि यह खेल लगातार 14 दिनों तक चलेंगे और राष्ट्रीय खेल का आयोजन देवभूमि को खेल भूमि के रूप में भी स्थापित करेगा. साथ ही हमारे नौजवानों, युवाओं और खिलाड़ियों में एक नया जोश आएगा. एक नई ऊर्जा आएगी और वह प्रेरित होकर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे.

महिला खिलाड़ी दुष्कर्म मामले में होगी सख्त कार्रवाई: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नाबालिग महिला खिलाड़ी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर कहा कि जो भी उस घटना के आरोपी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सीएम हरिद्वार के राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने के सवाल पर बचते हुए दिखाई दिए और कहा कि इस बारे में प्रेस रिलीज कर पूरी जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

कूड़ा गाड़ी में बजेगा 38वें नेशनल गेम्स का एंथम, सभी 13 जिलों में होगा प्रचार, ये है प्लानिंग

हरिद्वार: उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन की ओर से रोशनाबाद स्टेडियम में 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया है. इसी बीच सीएम धामी भी कबड्डी खिलाड़ी बनें और कबड्डी खेल खेला. चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों की 60 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 8 से 11 जनवरी तक स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं. साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम भी दोनों वर्ग में खेलेंगी.

38 वें राष्ट्रीय खेलों की सभी तैयारियां पूरी: इस मौके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हमारे राज्य के लिए बहुत बड़ा उत्सव है. 38वें राष्ट्रीय खेलों की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. 28 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे.

50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप शुरू (VIDEO-ETV Bharat)

देवभूमि खेल भूमि के रूप में होगी स्थापित: उन्होंने कहा कि यह खेल लगातार 14 दिनों तक चलेंगे और राष्ट्रीय खेल का आयोजन देवभूमि को खेल भूमि के रूप में भी स्थापित करेगा. साथ ही हमारे नौजवानों, युवाओं और खिलाड़ियों में एक नया जोश आएगा. एक नई ऊर्जा आएगी और वह प्रेरित होकर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे.

महिला खिलाड़ी दुष्कर्म मामले में होगी सख्त कार्रवाई: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नाबालिग महिला खिलाड़ी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर कहा कि जो भी उस घटना के आरोपी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सीएम हरिद्वार के राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने के सवाल पर बचते हुए दिखाई दिए और कहा कि इस बारे में प्रेस रिलीज कर पूरी जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

कूड़ा गाड़ी में बजेगा 38वें नेशनल गेम्स का एंथम, सभी 13 जिलों में होगा प्रचार, ये है प्लानिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.