उत्तरकाशी: शनिवार को अस्सी गंगा घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण अस्सी गंगा नदी एक बाक फिर उफान पर आ गई है. नदी का जलस्तर बढ़ते ही गंगोत्री हाईवे के वैकल्पिक मार्ग के ऊपर पानी बहने लगा. वहीं, खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और बीआरओ ने गंगोरी में निर्माणाधीन न्यू जनरेशन पुल पर वैकल्पिक आवाजाही शुरू करवाई, जिसका निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है. नदी का जलस्तर कम होते ही दोबारा पुराने वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही शुरू करवाई जाएगी.
बता दें, शनिवार को अस्सी गंगा घाटी में जमकर बारिश हुई. अस्सी गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी का पानी गंगोत्री हाईवे के वैकल्पिक मार्ग के ऊपर से बहने लगा. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने पहले वाहनों की आवाजाही रुकवाई और उसके बाद गंगोरी में गंगोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन पुल से वैकल्पिक आवाजाही को शुरू करवाया. हालांकि इन दिनों लॉकडाउन के चलते उक्त क्षेत्र में आवाजाही कम है, लेकिन आपातकालीन स्थिति के लिए रात को गंगोरी का निर्माणधीन पुल को खोला गया.
पढ़े- श्रीनगर: आवारा पशुओं को भोजन खिला रहे युवा, एसएसपी भी पहुंचे
वहीं, बीआरओ के ओसी मेजर अवनीश शर्मा ने बताया कि गंगोत्री हाईवे पर बन रहे न्यू जनरेशन पुल का निर्माण अंतिम चरण में है. इसलिए उस पर रात में आपातकालीन स्थिति को देखते हुए वाहनों की आवाजाही को वैकल्पिक तौर पर खोला गया है. नदी का जलस्तर कम होते ही पुराने वैकल्पिक मार्ग से ही आवाजाही शुरू करवाई जाएगी.