ETV Bharat / state

विलुप्त होती 'पहाड़ी बग्वाल'  बचाने के लिए 25 और 26 नवम्बर को होगा ये काम

उत्तरकाशी में पहाड़ी बग्वाल को लेकर अनघा माउंटेन एसोसिएशन ने बैठक की. वहीं एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि, इस साल 25 और 26 नवम्बर को इसका आयोजन किया जाएगा.

अनघा माउंटेन एसोसिएशन ने बैठक की
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 11:36 PM IST

उत्तरकाशी: विलुप्त होती 'पहाड़ी बग्वाल' की परंपरा को जीवंत करने के लिए अनघा माउंटेन एसोसिएशन ने एक बैठक आयोजित की. जिसमें इस साल आयोजित होने वाली पहाड़ी बग्वाल की 12वें आयोजन पर चर्चा की गई. वहीं इस बैठक में अलग-अलग सुझाव आमंत्रित किए गए.

अनघा माउंटेन एसोसिएशन ने बैठक की

बता दें कि पहाड़ी बग्वाल को लेकर एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि इस साल 25 और 26 नवम्बर को पहाड़ी बग्वाल का आयोजन किया जाएगा. जिसके मद्देनजर उत्तरकाशी की पहाड़ी बग्वाल की टीम को न्योता दिया गया है. इस दौरान पुरुष और महिलाएं स्थानीय परिधानों में एकत्रित होते हैं.

ये भी पढ़ें:बढ़ती अनियमित जीवनशैली और तनाव जीवन के लिए खतरनाक, डॉक्टरों ने बताए चौंकाने वाले तथ्य

दरअसल पहाड़ी बग्वाल की शुरुआत वीर भड़ माधो सिंह भंडारी से जोड़ी जाती है, ये बग्वाल पूरे देश में मनाई जाने वाली दीपावली के ठीक एक महीने बाद मनाई जाती है. इस साल इसका आयोजन नई दिल्ली महाकौथिग में किया जाएगा. साथ ही बग्वाल को जिले के हर गांव से जोड़ा जाएगा. जिससे कि आने वाली पीढ़ी को इसकी जानकारी हो.

उत्तरकाशी: विलुप्त होती 'पहाड़ी बग्वाल' की परंपरा को जीवंत करने के लिए अनघा माउंटेन एसोसिएशन ने एक बैठक आयोजित की. जिसमें इस साल आयोजित होने वाली पहाड़ी बग्वाल की 12वें आयोजन पर चर्चा की गई. वहीं इस बैठक में अलग-अलग सुझाव आमंत्रित किए गए.

अनघा माउंटेन एसोसिएशन ने बैठक की

बता दें कि पहाड़ी बग्वाल को लेकर एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि इस साल 25 और 26 नवम्बर को पहाड़ी बग्वाल का आयोजन किया जाएगा. जिसके मद्देनजर उत्तरकाशी की पहाड़ी बग्वाल की टीम को न्योता दिया गया है. इस दौरान पुरुष और महिलाएं स्थानीय परिधानों में एकत्रित होते हैं.

ये भी पढ़ें:बढ़ती अनियमित जीवनशैली और तनाव जीवन के लिए खतरनाक, डॉक्टरों ने बताए चौंकाने वाले तथ्य

दरअसल पहाड़ी बग्वाल की शुरुआत वीर भड़ माधो सिंह भंडारी से जोड़ी जाती है, ये बग्वाल पूरे देश में मनाई जाने वाली दीपावली के ठीक एक महीने बाद मनाई जाती है. इस साल इसका आयोजन नई दिल्ली महाकौथिग में किया जाएगा. साथ ही बग्वाल को जिले के हर गांव से जोड़ा जाएगा. जिससे कि आने वाली पीढ़ी को इसकी जानकारी हो.

Intro:उत्तरकाशी। विलुप्त होती "पहाड़ी बग्वाल" की परंपरा को जीवंत करने के लिए स्थानीय अनघा माउंटेन एसोसिएशन का 12 प्रयास इस वर्ष भी जारी रहेगा। इस वर्ष 25 और 26 नवम्बर को पहाड़ी बग्वाल का आयोजन किया जाएगा। अनघा माउंटेन एसोसिएशन विगत 12 वर्षों से पहाड़ी बग्वाल का आयोजन कर रहा है। वहीं इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित महाकौथिग में भी उत्तरकाशी जनपद की पहाड़ी बग्वाल की टीम को न्यौता दिया गया है। जहां पर पहाड़ी बग्वाल का आयोजन किया गया। Body:वीओ-1, रविवार को अनघा माउंटेन एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में इस वर्ष आयोजित होने वाली पहाड़ी बग्वाल की 12 वी पुनरावृत्ति पर चर्चा की गई। वहीं पहाड़ी बग्वाल को लेकर अलग-अलग सुझाव दिए गए। जिसमें गढ़ भोज सहित गढ़ संग्राहलयों के प्रचार प्रसार और उनको बढ़ावा देने पर अहम सुझाव दिए गए। पहाड़ी बग्वाल में हर वर्ष पुरुष महिलाएं स्थानीय परिधानों में एकत्रित होते हैं और साथ ही स्थानीय रासो तांदी के साथ स्थानीय भेला घुमाकर बग्वाल मनाई जाती है। Conclusion:वीओ-2, पहाड़ी बग्वाल की शुरुआत वीर भड़ माधो सिंह भंडारी से जोड़ी जाती है। साथ ही यह बग्वाल पूरे देश मे मनाई जाने वाली दीपावली से ठीक एक माह बाद मनाई जाती है। उत्तरकाशी पहाड़ी बग्वाल का आयोजन मसूरी सहित मुंबई में किया गया है। साथ ही इस वर्ष इसका आयोजन नई दिल्ली महाकौथिग में किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब बग्वाल को जिले के हर गांव से जोड़ा जाएगा। जिससे कि आने वाली पीढ़ी को इसकी जानकारी हो। बाइट- अजय पुरी, सरक्षंक अनघा माउंटेन एसोसिएशन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.