पुरोला: मोरी ब्लाक के फते पर्वत पट्टी के गांवों में अवैध अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ राजस्व पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. अवैध अफीम की खेती करने के आरोप में राजस्व पुलिस ने 21 लोगों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.
बता दें कि प्रशिक्षु आईएएस और उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने मोरी ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए एक अभियान चलाया था. खेतों में अफीम नष्ट करने के साथ ही इसकी सैंपल लैब भेजे गए थे. अब इस मामलें में लैब से रिपोर्ट आने के बाद राजस्व विभाग ने सट्टा, भीतरी, हडवाणी, सेवा और खंयासणी गांव के 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें: सीएम ने सिटिजन सेंट्रिक सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन करने के दिए निर्देश
नायब तहसीलदार बलवीर शाह ने बताया कि अमर लाल, खरपत सिंह, उस्ताज सिंह, राम लाल, बंका सिंह, पन्दरू लाल, सिम्धू लाल, भीमी लाल, रतन चंद, गुणस लाल, दयालू, सुरम दास, भुंदरू, विनोद शर्मा, पंदी लाल, जिन्दू, सुनपुर, किरींद्र लाल, कुमदास, नत्थी सिंह, अर्जुन सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है.