खटीमा : देर रात सितारगंज के किच्छा रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसा देर रात किच्छा रोड नया गांव के पास हुआ. गंभीर रूप से घायल युवक को हल्द्वानी ले जाया गया है. हादसे के बाद से पिकअप चालक फरार है. पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: केस वापसी को लेकर बसपा प्रतिनिधिमंडल ने एएसपी से की मुलाकात
डॉ. मोनीष सैफी ने बताया कि रात्रि में दो युवक बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. एक युवक जब अस्पताल पहुंचाया गया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी. दूसरे युवक की गंभीर अवस्था को देख उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया.