देहरादून: यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप को वैधता दिए जाने के विरोध में आज कांग्रेस ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी. इसी बीच विधानसभा कूच करते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला चोटिल हो गई. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए दून अस्पताल ले जाया गया. जहां अव्यवस्थाएं देखकर उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया. ज्योति रौतेला ने दून अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में फर्श पर गंदगी नजर आ रही है.
बता दें कि महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला चोटिल तब हुई, जब भारी संख्या में कार्यकर्ता विधानसभा की तरफ आगे बढ़ रहे थे. तभी पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई. इसी धक्का-मुक्की में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को चोट लग गई. इसके बाद महिला कार्यकर्ता उन्हें उपचार के लिए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय ले गए. वहां की सफाई व्यवस्था और मेडिकल स्टाफ का व्यवहार देखकर उन्हें उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करवाया गया.
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा जब वह दून अस्पताल में उपचार के लिए आई, तो वहां इतनी गंदगी थी कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. दून अस्पताल का यह हाल है, तो अन्य सरकारी अस्पतालों की स्थिति क्या होगी, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा अस्पताल में गंदगी और दुर्गंध से वार्ड में बैठना मुश्किल हो रहा था. साथ ही मेडिकल स्टाफ का व्यवहार भी मरीजों के प्रति अच्छा नहीं था. वहीं, महिला कार्यकर्ताओं ने कहा दून अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से जल्द दून अस्पताल का दौरा करने की मांग की. ये भी पढ़ें-