काशीपुर: पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई है. जबकि उसका साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर एकत्र राहगीरों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
नैनीताल के रामनगर के मालधन डफौट का रहने वाला सुनील प्रसाद मजदूरी किया करते थे. वह अपने दोस्त मनोज के साथ स्कूटी पर सवार होकर प्रतापुर बाजार से होते हुए घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरिन पिकअप ने उनकी स्कूटी को दक्कर मार दी. हादसे में सुनील प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें: रुड़की: पुलिस ने पकड़ी नशे के इंजेक्शनों की खेप, तीन गिरफ्तार
जबकि बाइक पर बैठा उसका दोस्त मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान आरोपी चालक को स्थानीय लोगों ने दौड़कर दबोचते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया.