काशीपुर: पुलिस ने सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों से की गई अपील का मजाक उड़ाने तथा आम जनमानस की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया.
बता दें, काशीपुर पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले सौरभ चौहान पुत्र नरेश कुमार की तहरीर पर सोशल मीडिया के जरिए बीते रोज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट के लिए दीए जलाने की अपील का मजाक उड़ाने और आम जनमानस की भावनाओं एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में काशीपुर के चूना गली निवासी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 A तथा 295 A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़े- अल्मोड़ा में कोरोना का पहला मामला आया सामने, जमात से लौटा था व्यक्ति
वहीं, काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने मीडिया के माध्यम से आम जनता से अपील की है कि यह मेडिकल इमरजेंसी का समय है इसमें एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए किसी भी धर्म या जाति के विरुद्ध टिप्पणी न करें.