खटीमाः राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाए जाने पर आंदोलनकारियों में खुशी की लहर है. खटीमा में महिला राज्य आंदोलनकारियों ने मिठाई बांटकर मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया.
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में इजाफा किया गया. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि आंदोलनकारियों को मिलने वाली पेंशन 3100 से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दी गई है. जिसको लेकर सीएम की विधानसभा क्षेत्र खटीमा में राज्य आंदोलनकारियों में खुशी की लहर है. महिला राज्य आंदोलनकारियो ने खटीमा तहसील में पेंशन बढ़ाने पर मिठाई बांटकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और खुशी मनाई.
ये भी पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस: प्रदेश की पांच विभूतियों को मिला पहला 'उत्तराखंड गौरव पुरस्कार'
वहीं, महिला राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि सूबे के मुखिया लगातार राज्य व आम जनता के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं, जो सराहनीय है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में भी धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार वापसी करेगी.