रुद्रपुर: आजादनगर में रहने वाली एक महिला ने पंखे लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी. घटना का पता तब चला जब रिश्तेदार के बच्चे उसके घर पर पहुंचे. काफी देर दरवाजा पीटने के बाद भी जब अंदर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो आसपास के लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए. महिला पंखे से झूल रही थी. पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक बिसलपुर, पीलीभीत निवासी अनिल शर्मा सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है. अनिल तीन माह पहले पत्नी अंशू के साथ ट्रांजिट कैंप, आजादनगर में सूरज पाल के मकान में किराए में रहने आया था. मंगलवार सुबह अनिल रोज की तरह ड्यूटी पर चला गया और अंशू घर में अकेले ही थी. दोपहर में अनिल के रिश्तेदार के बच्चे उसके घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद पाया. कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
पढ़ें- भैरवनाथ मंदिर के कपाट शीतकालीन के लिए हुए बंद
इस मामले में एसओ ललित मोहन जोशी का कहना है कि प्रथम दृष्टया महिला ने आत्महत्या की है. मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.