ETV Bharat / state

काशीपुर: लॉकडाउन में 'जंजाल' बनी शादियां, कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा - काशीपुर न्यूज

काशीपुर के धामपुर के परमावाला में लॉकडाउन के दौरान एक दूल्हा अपने पिता के साथ बारात लेकर पहुंच गया. लेकिन पुलिस ने उन्हें जसपुर के नादेही बार्डर पर रोक दिया. वहीं, दुल्हन पक्ष के लोग भी बॉर्डर पर पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने शादी करवा कर वर पक्ष को बॉर्डर से ही विदा कर दिया.

kashipur
लॉकडाउन होने के बावजूद भी नहीं थम रहा शादी का सिलसिला
author img

By

Published : May 5, 2020, 6:20 PM IST

Updated : May 5, 2020, 9:23 PM IST

काशीपुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से देशभर में लॉकडाउन है. वहीं, काशीपुर में प्रशासन ने लॉकडाउन के चलते सभी शादी समारोह और आयोजनों पर रोक लगा दिया है. लेकिन लॉकडाउन में भी शादियों का सिलसिला जारी है. ताजा मामला काशीपुर स्थित धामपुर के परमावाला का है, जहां उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे रेड जोन के बॉर्डर का है. जहां, दूल्हा बारात लेकर उत्तराखंड के परमावाला पहुंचने वाला था. लेकिन पुलिस ने सभी बारातियों को एहतियातन नादेही बॉर्डर पर ही रोक लिया.

कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा.

दरअसल पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर, रामपुर और मुरादाबाद रेड जोन में शामिल है. वहीं, बिजनौर के रहने वाला संदीप को बिना प्रशासन की अनुमति के बारात लेकर जसपुर के नादेही बॉर्डर पहुंचा जहां पुलिस ने दूल्हें को चार लोगों के साथ रोक लिया. सूचना पा कर जसपुर के पतरामपुर निवासी वीरेंद्र सिंह अपनी बेटी प्रियंका को लेकर बॉर्डर पर पहुंच गए और यहीं शादी करवा के दोनों को विदा कर दिया. बताया जा रहा है, कि ये रिश्ता दो महीने पहले तय हुआ था. इस शादी में दुल्हन की मां मिथलेश, पिता वीरेंद्र सिंह और भाई इफ्तार सिंह पहुंचे थे. उधर, दूल्हा पक्ष से दूल्हे के पिता चन्द्रपाल और बॉर्डर पर तैनात पुलिस के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: कोरोना : 24 घंटे में आए 2573 नए केस, संक्रमितों की संख्या 42,800 के पार

इस पूरे मामले में एसएसआई ललित मोहन जोशी का कहना है, कि हाल के दिनों में बॉर्डर मीटिंग के दौरान रामपुर पुलिस के द्वारा बताया गया, कि उत्तराखंड में विवाह के लिए उनकी ओर से किसी तरह की परमिशन नहीं दी जा रही है. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला बिजनौर में प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स' की भूमिका निभा रहे डाक सेवक, घर-घर जाकर दे रहे सेवाएं

उन्होंने कहा, कि बॉर्डर पर शादी के लिए दोनों तरफ के स्थानीय प्रशासन की अनुमति लेनी होगी. साथ ही अगर कोई जोड़ा शादी करने उत्तराखंड आते हैं, तो उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा रेड जोन के हॉटस्पॉट एरिया से विवाह करने के लिए आने वाले जोड़ों को यहां पर विवाह करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

काशीपुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से देशभर में लॉकडाउन है. वहीं, काशीपुर में प्रशासन ने लॉकडाउन के चलते सभी शादी समारोह और आयोजनों पर रोक लगा दिया है. लेकिन लॉकडाउन में भी शादियों का सिलसिला जारी है. ताजा मामला काशीपुर स्थित धामपुर के परमावाला का है, जहां उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे रेड जोन के बॉर्डर का है. जहां, दूल्हा बारात लेकर उत्तराखंड के परमावाला पहुंचने वाला था. लेकिन पुलिस ने सभी बारातियों को एहतियातन नादेही बॉर्डर पर ही रोक लिया.

कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा.

दरअसल पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर, रामपुर और मुरादाबाद रेड जोन में शामिल है. वहीं, बिजनौर के रहने वाला संदीप को बिना प्रशासन की अनुमति के बारात लेकर जसपुर के नादेही बॉर्डर पहुंचा जहां पुलिस ने दूल्हें को चार लोगों के साथ रोक लिया. सूचना पा कर जसपुर के पतरामपुर निवासी वीरेंद्र सिंह अपनी बेटी प्रियंका को लेकर बॉर्डर पर पहुंच गए और यहीं शादी करवा के दोनों को विदा कर दिया. बताया जा रहा है, कि ये रिश्ता दो महीने पहले तय हुआ था. इस शादी में दुल्हन की मां मिथलेश, पिता वीरेंद्र सिंह और भाई इफ्तार सिंह पहुंचे थे. उधर, दूल्हा पक्ष से दूल्हे के पिता चन्द्रपाल और बॉर्डर पर तैनात पुलिस के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: कोरोना : 24 घंटे में आए 2573 नए केस, संक्रमितों की संख्या 42,800 के पार

इस पूरे मामले में एसएसआई ललित मोहन जोशी का कहना है, कि हाल के दिनों में बॉर्डर मीटिंग के दौरान रामपुर पुलिस के द्वारा बताया गया, कि उत्तराखंड में विवाह के लिए उनकी ओर से किसी तरह की परमिशन नहीं दी जा रही है. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला बिजनौर में प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स' की भूमिका निभा रहे डाक सेवक, घर-घर जाकर दे रहे सेवाएं

उन्होंने कहा, कि बॉर्डर पर शादी के लिए दोनों तरफ के स्थानीय प्रशासन की अनुमति लेनी होगी. साथ ही अगर कोई जोड़ा शादी करने उत्तराखंड आते हैं, तो उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा रेड जोन के हॉटस्पॉट एरिया से विवाह करने के लिए आने वाले जोड़ों को यहां पर विवाह करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Last Updated : May 5, 2020, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.