काशीपुर: इलाके में होम क्वारंटाइन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां लोग होम क्वारंटाइन होने के बाद घर में ताला लगाकर गायब हो जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस होम क्वारंटाइन से लापता हुए लोगों की तलाश कर रही है.
मामला काशीपुर के ग्राम ढकिया गुलाबो का है. इस गांव में एक परिवार पांच दिन पहले उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक गांव से घर लौटा था. प्रशासन ने 10 जून को सभी लोगों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया था. घर के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया था. लेकिन होम क्वारंटाइन हुआ यह परिवार घर पर ताला लगाकर फरार हो गया है.
यह भी पढ़ें-प्रदेश में कोरोना के 37 नए मरीज, 1692 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 895 स्वस्थ
बता दें कि नियमों के हिसाब से होम क्वारंटाइन परिवार को घर से बाहर नहीं निकलना होता है. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया और पुलिस होम क्वारंटाइन से लापता हुए लोगों की तलाश में जुट गई है. स्थानीय लोगों को भी होम क्वारंटाइन से गायब हुए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.