ETV Bharat / state

रंजिश में युवक पर फायरिंग, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 8:28 PM IST

गदरपुर के निकटवर्ती गांव खुशालपुर में एक ही समुदाय के दो गुटों में फायरिंग हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये सारा मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

video-of-firing-goes-viral-in-khushalpur-village
खुशालपुर गांव में फायरिंग की घटना आई सामने

गदरपुर: खुशालपुर गांव में बीते दिनों पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की घटना हुई थी. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पक्ष बंदूक से कई राउंड फायर करते दिखाई दे रहा है. वहीं घटना के बाद से ही पीड़ित पक्ष लगातार मामले में दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.

खुशालपुर गांव में फायरिंग की घटना आई सामने

गदरपुर के निकटवर्ती गांव खुशालपुर में एक ही समुदाय के दो गुटों में फायरिंग हो गई. दरअसल, मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. यहां विकास नाम का एक युवक गांव में चल रहे किसी निर्माण कार्य को देखने गया हुआ था. जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने कथित रूप से असलहा 12 बोर की बंदूक से कई राउंड फायर की. जिसके बाद ग्रमीणों ने थाने पहुंकर कार्रवाई की मांग की.

पढ़ें- जल्द होगा बीजेपी कार्यकारिणी का गठन, शुरू हुई जोर आजमाइश

गदरपुर थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया विकास नाम के युवक ने कुछ लोगों पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. इस दौरान उसने 12 बोर के हथियार से फायर होने की बात भी कही. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. उन्होंने कहा अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

गदरपुर: खुशालपुर गांव में बीते दिनों पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की घटना हुई थी. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पक्ष बंदूक से कई राउंड फायर करते दिखाई दे रहा है. वहीं घटना के बाद से ही पीड़ित पक्ष लगातार मामले में दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.

खुशालपुर गांव में फायरिंग की घटना आई सामने

गदरपुर के निकटवर्ती गांव खुशालपुर में एक ही समुदाय के दो गुटों में फायरिंग हो गई. दरअसल, मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. यहां विकास नाम का एक युवक गांव में चल रहे किसी निर्माण कार्य को देखने गया हुआ था. जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने कथित रूप से असलहा 12 बोर की बंदूक से कई राउंड फायर की. जिसके बाद ग्रमीणों ने थाने पहुंकर कार्रवाई की मांग की.

पढ़ें- जल्द होगा बीजेपी कार्यकारिणी का गठन, शुरू हुई जोर आजमाइश

गदरपुर थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया विकास नाम के युवक ने कुछ लोगों पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. इस दौरान उसने 12 बोर के हथियार से फायर होने की बात भी कही. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. उन्होंने कहा अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 27, 2020, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.