काशीपुर: जसपुर में प्रधान पद की प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त करने की धमकी देकर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. रिश्वत मांगे जाने का ऑडियो वायरल होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर प्रकरण की जांच खंड विकास अधिकारी बाजपुर को सौंप दी गई है.
बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को वीडीओ उमेश कुमार ने लक्ष्मीपुर खेड़ा गांव निवासी लाल सिंह को फोन कर पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी. रकम ना देने पर वीडीओ द्वारा प्रधान पद के लिए उठी दावेदार लाल सिंह की पत्नी अनीता देवी का पर्चा खारिज करने की धमकी दी गई. इस शिकायत पर एसडीएम सुंदर सिंह ने वीडीओ को निर्वाचन कार्य से हटाकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है.
पढ़ें- 10वीं और 12वीं में भी लागू हो सकता है सेमेस्टर सिस्टम, केंद्र सरकार ने राज्यों को भेजे ड्राफ्ट
वहीं, डीएम डॉ. नीरज खैरवाल ने सीडीओ को ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम जसपुर सुंदर सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी वीडीओ को सस्पेंड कर दिया गया है.