रुद्रपुर: उत्तराखंड फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा टीम चयन के लिए एक दिवसीय ट्रायल कैंप लगाया गया. चयनित खिलाड़ी 15 मार्च से 21 मार्च तक होने वाले नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे.
जूनियर और सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन 15 मार्च से 21 मार्च तक रुद्रपुर में किया जाएगा. इसको लेकर में आज रुद्रपुर में उत्तराखंड टीम के चयन के लिए एक दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया. ट्रायल में प्रदेश भर से 108 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. चयनित खिलाड़ी 15 मार्च को रुद्रपुर में होने वाले नेशनल फेंसिग चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ये भी पढ़ें: आउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल ने बढ़ाई मुसीबत, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
चैंपियनशिप में देशभर से लगभग एक हजार प्रतिभागी नेशनल मैच में प्रतिभाग करेंगे. टीम चयनकर्ता विजय कुमार ने कहा कि 15 से 21 मार्च तक नेशनल फेंसिंग जूनियर सीनियर चैंपियनशिप होनी है. आज उत्तराखण्ड की जूनियर/सीनियर टीम की चयन प्रक्रिया चल रही है. प्रदेश भर से 108 जूनियर ओर सीनियर गर्ल्स और बॉयज प्रतिभागी पहुंचे हैं. यहां से चयनित खिलाड़ी नेशनल मैच में प्रतिभाग करेंगे.