ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर में 4 पक्के हेलीपैड निर्माण को मंजूरी, आपदा के समय मिलेगी मदद - हेलीपैड निर्माण को मंजूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उधमसिंह नगर जनपद में चार स्थानों पर आपदा से निपटने के लिए पक्के हेलीपैड बनाए जाने हैं. उसको लेकर जिला प्रशासन ने हेलीपैड तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है.

Rudrapur
रुद्रपुर
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 5:50 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर में आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन जनपद में चार स्थानों पर पक्के हेलीपैड बनाने की तैयारी में जुट गया है. जिला प्रशासन हेलीपैड के लिए स्थान चिह्नित करने में जुटा हुआ है, ताकि बाढ़ के समय रेस्क्यू और राहत सामग्री आसानी से पहुंचाई जा सके. इसके लिए प्रशासन को सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है.

बरसात के मौसम में तराई के नदी नाले उफान पर रहते हैं. उधम सिंह नगर के खटीमा, सितारगंज, बाजपुर और काशीपुर में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं, जिसको देखते हुए अब प्रशासन ने काशीपुर और बाजपुर में पक्के हेलीपैड बनाने की कवायद (Construction of helipad in Udham Singh Nagar) शुरू कर दी है. इन हेलीपैड का इस्तेमाल बाढ़ और भारी जलभराव में फंसे लोगों तक राहत बचाव कार्य पहुंचाने के लिए किया जाएगा.

उधमसिंह नगर में 4 पक्के हेलीपैड निर्माण को मंजूरी.
पढ़ें- उत्तराखंड में बेतरतीब शहरीकरण बना जंजाल, ग्रामीण क्षेत्रों का सिकुड़ना जारी

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन हेलीपैड के लिए जमीन चिन्हित करने में जुट गया है. ये हेलीपेड ऐसी जगहों पर बनाए जाने हैं, जहां बारिश में जलभराव ना होता हो. दरअसल, पिछले साल हुई बारिश ने जनपद के कई स्थानों पर बढ़ा जैसे हालात पैदा हो गए थे. लोगों को रेस्क्यू करने में टीम को काफी मस्कत करनी पड़ी थी. यही नहीं कई स्थानों पर राहत सामग्री देने में भी प्रशासन को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर में आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन जनपद में चार स्थानों पर पक्के हेलीपैड बनाने की तैयारी में जुट गया है. जिला प्रशासन हेलीपैड के लिए स्थान चिह्नित करने में जुटा हुआ है, ताकि बाढ़ के समय रेस्क्यू और राहत सामग्री आसानी से पहुंचाई जा सके. इसके लिए प्रशासन को सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है.

बरसात के मौसम में तराई के नदी नाले उफान पर रहते हैं. उधम सिंह नगर के खटीमा, सितारगंज, बाजपुर और काशीपुर में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं, जिसको देखते हुए अब प्रशासन ने काशीपुर और बाजपुर में पक्के हेलीपैड बनाने की कवायद (Construction of helipad in Udham Singh Nagar) शुरू कर दी है. इन हेलीपैड का इस्तेमाल बाढ़ और भारी जलभराव में फंसे लोगों तक राहत बचाव कार्य पहुंचाने के लिए किया जाएगा.

उधमसिंह नगर में 4 पक्के हेलीपैड निर्माण को मंजूरी.
पढ़ें- उत्तराखंड में बेतरतीब शहरीकरण बना जंजाल, ग्रामीण क्षेत्रों का सिकुड़ना जारी

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन हेलीपैड के लिए जमीन चिन्हित करने में जुट गया है. ये हेलीपेड ऐसी जगहों पर बनाए जाने हैं, जहां बारिश में जलभराव ना होता हो. दरअसल, पिछले साल हुई बारिश ने जनपद के कई स्थानों पर बढ़ा जैसे हालात पैदा हो गए थे. लोगों को रेस्क्यू करने में टीम को काफी मस्कत करनी पड़ी थी. यही नहीं कई स्थानों पर राहत सामग्री देने में भी प्रशासन को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.