काशीपुर: उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री बलदेव सिंह औलख आज कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव(Baldev Singh Aulakh reached Bharatpur) पहुंचे. बलदेव सिंह औलख ने जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर से मुलाकात (Baldev Singh Aulakh met Gurpreet family) की. इस दौरान बलदेव सिंह औलख ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया.
कुंडा शूटआउट (Baldev Singh Aulakh on Kunda firing case) पर बोलते हुए यूपी के कैबिनेट मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा इस परिवार के साथ जो घटना हुई है वो अफसोस जनक है. वे यहां परिवार को सांत्वना देने आये हैं. उन्होंने कहा कानून अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा वे इस मामले में अधिकारियों से बात करेंगे, जो होगा सही होगा.
पढे़ं- कुंडा गोलीकांड: बिना बताए रेड डालने आई थी यूपी पुलिस, उत्तराखंड पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा
बता दें 12 अक्टूबर की देर शाम यूपी एसओजी और यूपी पुलिस ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित भरतपुर निवासी जसपुरा के जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह के घर में 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर की गिरफ्तार के लिए दबिश दी थी. जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हुई.
आरोप है कि झड़प के दौरान यूपी पुलिस ने फायर कर दिया, जिसमें गुरताज की पत्नी को गोली लग गई. आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद से ही ये मामला बढ़ता जा रहा है. इस घटना के बाद यूपी और उत्तराखंड भी आमने सामने आ गए हैं.