खटीमा: सितारगंज में तेज गति से खटीमा की ओर जा रहा डंपर बिजली के पोल से टकराकर खाद की दुकान में घुसा. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण दुकान में ज्यादा स्टाप नहीं था. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
घटना देर शाम करीब 8 बजे की है. जब शहर के मुख्य चौक से खटीमा की ओर तेज गति से जा रहा एक खाली डंपर अचानक बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकराते हुए खाद की दुकान में जा घुसा. डंपर बिजली के पोल से टकराने के कारण बिजली के तार टूट गए और शहर की बिजली गुल हो गई. हादसे की खबर सुनते ही मौके पर भीड़ इकट्ठी होने लगी. वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर भाग गया.
पढ़ें- फॉरेस्ट गार्ड भर्तीः आरोपी कोचिंग संचालकों पर लगा गैंगस्टर, STF ने की धरपकड़ तेज
सूचना पर मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने दूसरा ड्राइवर बुलाकर डंपर को दुकान से बाहर निकलवाया. दुकान मालिक का कहना है कि साप्ताहिक होने के कारण दुकान में स्टाफ की कमी थी, इस लिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. यह डंपर सितारगंज में ही गुरु नानक नगरी के पास बरा का बताया जा रहा है.