रुद्रपुर: ई-गवर्नेंस में अच्छा काम करने के चलते दिल्ली में उधम सिंह नगर जनपद के विकास प्राधिकरण को गोल्ड कैटगरी सम्मान से नवाजा गया है. कार्यक्रम का आयोजन संस्था द्वारा वर्चवल मोड़ में किया गया. ये पुरस्कार दिल्ली की स्कॉच संस्था द्वारा दिया गया है, इसमें देशभर के प्राधिकरण ने ऑनलाइन हिस्सा लिया था.
पढ़ें -EXCLUSIVE: कुंभ में विदेशी सैलानियों को बुलाने का प्लान, सिंगापुर की तर्ज पर होगा ये बड़ा काम
जिले के लोगों को घर बैठे अपने घरों के नक्शे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसी साल मार्च महीने में उधमसिंहनगर जिला विकास प्राधिकरण ने एक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया था. इस सॉफ्टवेयर के चलते आम लोगों को अपने नक्शे के सम्बंध में पूरी जानकारी मिल जाती है और लोगों को प्राधिकरण ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ते. इससे आम लोगों को काफी राहत मिली है. दिल्ली की स्कॉच संस्था ने पूरे देश के प्राधिकरण के प्रतिनिधियों को वर्चुअल मोड पर कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया था. जिसमे ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में बेहतर काम करने के चलते उधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण को गोल्ड कैटेगरी ने नवाजा गया है.
वहीं, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने खुशी जाहिर करते हुए इसे प्राधिकरण के कर्मचारियों की मेहनत का फल बताया है. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण आम लोगों को सुविधा देने के लिए निरंतर काम कर रही है.