रुद्रपुर: जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिडकुल पारले चौक और सितारगंज के पीपलिया चौराहे का है. जहां पर अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि कल देर रात पंतनगर थाना स्थित सिडकुल क्षेत्र के पास नीरज ऑफिस से लौटते वक्त रास्ते में अपने दोस्त के साथ बस का इंतजार कर रहा था. तभी लकड़ियों से भरा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर नीरज के ऊपर पलट गया. जिसमें नीरज की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उसके दोस्त ने भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. नीरज पारले फैक्ट्री में काम करता था और वह मूल रूप से जिला अल्मोड़ा के द्वाराहाट के छतरपुर का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें: 12 अप्रैल को महाकुंभ का पहला शाही स्नान, संतों ने बताया महत्व
वहीं, दूसरा मामला सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के पीपलिया चौराहे का है. जहां ड्यूटी के लिए जा रहे संजीव कुमार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में राहगीरों ने उसे अस्पताल ले गए, जहां पर उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पातल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
संजीव पीपल चौराहा के पास रहता था और मूलरूप से मीरगंज बरेली का रहने वाला था. वह सितारगंज फाइवर प्राइवेट लिमिटेड फेक्ट्री में क्वालिटी शिप्ट इंचार्ज के पद पर कार्य करता था. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.