ETV Bharat / state

अलग अलग सड़क हादसे में दो युवकों की मौत - road accident in rudrapur

पंतनगर थाना क्षेत्र के पारले चौक में लकड़ियों से भरा ट्रॉला पलटने से चपेट में आये एक युवक की मौत हो गयी. वही, सितारगंज क्षेत्र के पीपलिया चौराहे पर अज्ञात वाहन ने एक युवक को अपनी चपेट में लिया.

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 5:58 PM IST

रुद्रपुर: जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिडकुल पारले चौक और सितारगंज के पीपलिया चौराहे का है. जहां पर अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि कल देर रात पंतनगर थाना स्थित सिडकुल क्षेत्र के पास नीरज ऑफिस से लौटते वक्त रास्ते में अपने दोस्त के साथ बस का इंतजार कर रहा था. तभी लकड़ियों से भरा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर नीरज के ऊपर पलट गया. जिसमें नीरज की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उसके दोस्त ने भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. नीरज पारले फैक्ट्री में काम करता था और वह मूल रूप से जिला अल्मोड़ा के द्वाराहाट के छतरपुर का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें: 12 अप्रैल को महाकुंभ का पहला शाही स्नान, संतों ने बताया महत्व

वहीं, दूसरा मामला सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के पीपलिया चौराहे का है. जहां ड्यूटी के लिए जा रहे संजीव कुमार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में राहगीरों ने उसे अस्पताल ले गए, जहां पर उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पातल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

संजीव पीपल चौराहा के पास रहता था और मूलरूप से मीरगंज बरेली का रहने वाला था. वह सितारगंज फाइवर प्राइवेट लिमिटेड फेक्ट्री में क्वालिटी शिप्ट इंचार्ज के पद पर कार्य करता था. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

रुद्रपुर: जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिडकुल पारले चौक और सितारगंज के पीपलिया चौराहे का है. जहां पर अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि कल देर रात पंतनगर थाना स्थित सिडकुल क्षेत्र के पास नीरज ऑफिस से लौटते वक्त रास्ते में अपने दोस्त के साथ बस का इंतजार कर रहा था. तभी लकड़ियों से भरा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर नीरज के ऊपर पलट गया. जिसमें नीरज की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उसके दोस्त ने भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. नीरज पारले फैक्ट्री में काम करता था और वह मूल रूप से जिला अल्मोड़ा के द्वाराहाट के छतरपुर का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें: 12 अप्रैल को महाकुंभ का पहला शाही स्नान, संतों ने बताया महत्व

वहीं, दूसरा मामला सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के पीपलिया चौराहे का है. जहां ड्यूटी के लिए जा रहे संजीव कुमार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में राहगीरों ने उसे अस्पताल ले गए, जहां पर उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पातल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

संजीव पीपल चौराहा के पास रहता था और मूलरूप से मीरगंज बरेली का रहने वाला था. वह सितारगंज फाइवर प्राइवेट लिमिटेड फेक्ट्री में क्वालिटी शिप्ट इंचार्ज के पद पर कार्य करता था. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.