सितारगंज: राष्ट्रीय राजमार्ग-74 के भिटौरा मोड़, किच्छा रोड पर देर रात दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद दोनों ही ट्रकों में आग लग गई गई. आग की चपेट में आने से दोनों ट्रक जलकर राख हो गए. वहीं, हादसे के समय एक ट्रक में अनाज तो दूसरे में मवेशियों के लिए चारा भरा हुआ था. आग की वजह से ट्रक में रखा सामान भी जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें: ITBP के जवानों ने बुझाई जंगल की आग, वन महकमे पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की चपटे में आने से एक ट्रक के ड्राइवर का पैर जल गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बाकी लोग सुरक्षित हैं.