खटीमा: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नानकमत्ता पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नानकमत्ता पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को पकड़ा है. जिनके पास से एक किलो चरस भी बरामद की गई है. वहीं, आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
पढ़ें- हैदराबाद: पुलिस ने 30 लाख की भांग समेत दो तस्कर दबोचे
बता दें कि नानकमत्ता पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने दो चरस तस्करों को एक किलो चरस के साथ पकड़ने में सफलता पाई है. पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम राजविंदर निवासी सुनखरी थाना नानकमत्ता बताया. वहीं, दूसरे ने अपना नाम सुखविंदर सिंह निवासी पीला नंबर 4 थाना हजारा जिला पीलीभीत बताया.
वहीं, मामले को लेकर नानकमत्ता थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने मीडिया को बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान उन्होंने संदिग्ध से लग रहे दो युवकों को पकड़ा जिनके पास से एक किलो चरस बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि एक हफ्ते पहले भी उन्होंने एक किलो चरस के साथ तस्करों को पकड़ा था. साथ ही उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ नानकमत्ता पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.