रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र में तूफान के कारण 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि, कई पेड़ और विद्युत पोल धराशाई हो गए. जिससे जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. यही नहीं किसानों की बागवानी भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. वहीं, राजस्व विभाग क्षेत्रों में तूफान के कारण हुए नुकसान का आकलन कर रही है.
रुद्रपुर के आसपास के क्षेत्रों में तूफान के कारण कई बिजली पोल टूट गए. जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है. वहीं किच्छा तहसील क्षेत्र में कई पेड़ टूटने से यातायात बाधित रहा. तूफान में छत से कपड़े लेने गई किच्छा बढ़िया निवासी निन्दर कौर की दीवार गिरने से मौत हो गई. जबकि, उसकी बेटी को भी गंभीर चोटें आई हैं. इस दौरान हालत गंभीर होने के चलते उसे हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.
पढ़ें: उत्तराखंडः ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना, Orange Alert जारी
वहीं तूफान में रुद्रपुर से नगला जवाहर नगर घर लौट रहे 38 वर्षीय बलवीर सिंह का शव लालपुर के पास रामेश्वरपुर के पास सड़क किनारे मिला है. आशंका जताई जा रही है की तूफान की वजह से बलविंदर की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जाएगी. किच्छा क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि तूफान से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.