गदरपुर: नगर के काली नगर गांव में बच्चा चोर समझकर भीड़ ने दो लोगों की जमकर धुनाई कर दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और मामला शांत कराया. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया. जिसके बाद से मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि उधम सिंह नगर जिले में दिनेशपुर गदपुर के समीप काली नगर गांव में बच्चा चोर समझकर भीड़ ने दो लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को थाने ले गई और पड़ताल में लगी है. वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से मामला चर्चा में बना हुआ है.
ये भी पढ़े: ओएलएक्स पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, कई राज्यों में फैला था नेटवर्क
गौर हो कि बीते 28 अगस्त को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. किच्छा में भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की धुनाई कर दी थी.