उधम सिंह नगर: बुधवार को भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शारदा बैराज चौकी पर भारत से बुलेट चोरी कर नेपाल ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दिल्ली से दो नेपाली युवकों ने बुलेट नंबर dl 12 sm 5192 चोरी की है. जिसे दोनों नेपाली युवक खटीमा होते हुए बनबसा के रास्ते नेपाल ले जा रहे हैं. सूचना पर बनबसा पुलिस ने बॉर्डर एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को नेपाल बॉर्डर पर शारदा बैराज चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी हरक और तेजपाल नेपाल के महेंद्र नगर के रहने वाले हैं.
एसओ जसवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि उक्त बाइक की चोरी के संबंध में थाना किशनगढ़ दिल्ली में मुकदमा संख्या 018538 पंजीकृत है. साथ ही बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना बनबसा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी मूल रुप से नेपाल के निवासी हैं, जो दिल्ली काम की तलाश में आए थे.