खटीमा: तीन दिन पहले प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी तीन आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं दो भाइयों समेत जिन तीन लड़कों को गोली लगी थी, उसमें से एक का इलाज बरेली में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक खटीमा में करीब तीन दिन पहले प्रेम प्रसंग को लेकर लड़कों के दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. इस दौरान एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई थी. जिसमें दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए थे.
पढ़ें- रुद्रपुर: महिला से छेड़छाड़ करने का आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आरोपियों में से दो नाबालिग थे. जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि तीन आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.