रुद्रपुर: ट्रकों से जबरन अवैध वसूली कर रहे दो युवकों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले किया गया. मामले में पुलिस ने पार्किंग ठेकेदार समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्द कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक आज सुबह इंदिरा चौक से होकर गुजर रहे ट्रकों से बाइक और बुलेट सवार कुछ युवक जबरन पार्किंग के नाम पर 200-300 रुपये की वसूली कर रहे थे. जब ट्रक चालकों द्वारा इसका विरोध किया गया तो वे मारपीट पर उतर आए. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने चालकों से अवैध वसूली कर रहे दो लोगों को दबोच लिया. जबकि उनके साथी मौका देखकर फरार हो गये. जिसके बाद पकड़े गए आरोपियों की धुनाई कर दोनों को युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पढे़ं- उत्तराखंड में नहीं मंदी का असर, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने किया साफ इनकार
आरोपी युवकों के अनुसार कांग्रेसी नेता और नगर निगम पार्षद मोहन खेड़ा और उनके भतीजे कशिश खेड़ा ने यूआइआरडी के पास सरकारी पार्किंग का ठेका लिया है. उन्हीं के कहने पर वह वसूली करते हैं. पुलिस ने युवकों की बाइक और बुलेट सीज करते हुए अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पार्किंग स्वामी और पार्षद मोहन खेड़ा और कशिश खेड़ा समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कोतवाल कैलाश भट्ट ने बताया कि फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.