रुद्रपुर: किसानों की समस्या को लेकर उत्तराखंड बायोटेक ने दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पंतनगर में किया. कार्यक्रम में कई राज्यों के वैज्ञानिक सहित किसानों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान किसानों ने वैज्ञानिकों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए उनका निदान भी जाना. यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा. वैज्ञानिकों की टीम ने मिलेट्स के बारे में किसानों को जानकारी दी।
उत्तराखण्ड काउंसिल फॉर बायोटेक्नोलॉजी द्वारा हल्दी पंतनगर में दो दिवसीय बायोटेक इंटरवेंशन इन एनिमल प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम इन बायोटेक एंड साइंटिस्ट फार्मर्स इंटरेक्शन मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कामधेनु यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ आनंद चौधरी, सी वी ए एससी कालेज पंतनगर के डीन डॉ एसपी सिंह, आईसीआर के डायरेक्टर डॉ प्रमोद कुमार पांडेय सहित तमाम वैज्ञानिक मौजूद रहे. इस दौरान दो जनपद नैनीताल और उधम सिंह नगर के किसानों और छात्रों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.
वक्ताओ ने पहले दिन के कार्यक्रम में किसानों को एनिमल प्रोडक्शन, मैनेजमेंट एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में जानकारी दी. साथ ही किसानों की समस्याओं को दूर करने के उपाय भी बताए. उत्तराखंड बायोटेक के डायरेक्टर डॉ संजय कुमार ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य वैज्ञानिकों द्वारा लैब में किए गए नए नए आविष्कार, टेक्नलॉजी किसानों तक कैसे पहुंचाई जाए इसके लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके अलावा अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे मिलेटस कार्यक्रम के बारे में भी किसानों को वैज्ञानिकों की टीम जागरूक कर रही है.